सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पति सीमा पर तैनात और आप दूसरे आदमी के साथ होटल गईं, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow11108782

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पति सीमा पर तैनात और आप दूसरे आदमी के साथ होटल गईं, जानें पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश में कोई हस्तक्षेप नहीं किया और महिला की याचिका खारिज कर दी. इस याचिका ने महिला ने उसके साथ होटल में बलात्कार के आरोपी की जमानत रद्द करने की अर्जी दी थी. कोर्ट ने कहा कि ये सहमति से बने संबंध' का मामला लगता है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पति सीमा पर तैनात और आप दूसरे आदमी के साथ होटल गईं, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक महिला की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसके साथ बलात्कार के आरोपी व्यक्ति की जमानत रद्द करने का अनुरोध किया गया था. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि ये 'सहमति से बने संबंध' का मामला लगता है, जिसमें महिला उस व्यक्ति के साथ होटलों में गई और केंद्रीय सुरक्षा बल में और सीमा पर तैनात अपने पति द्वारा भेजा गया वेतन खर्च किया.

  1. सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की महिला की याचिका
  2. राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश को रखा जारी
  3. कोर्ट ने कहा कि ये सहमति से बने संबंध का मामला लगता है

होई कोर्ट के आदेश में नहीं किया कोई हस्तक्षेप

न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने आरोपी को जमानत देने के राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश में कोई हस्तक्षेप नहीं किया. पीठ ने कहा कि ‘आप (महिला) अपने बच्चों को घर पर छोड़ कर उसके साथ (आरोपी) होटलों में गयीं. आरोपी के साथ रहने के लिए पास के एक शहर में किराए पर अलग कमरा लिया. इस तरह आप अपने पति का पैसा खर्च कर रही थीं, जो आईटीबीपी कर्मी हैं. सीमा पर तैनात उस बेचारे व्यक्ति को यह भी नहीं पता था कि उनकी पत्नी घर पर क्या कर रही है.'

ये भी पढ़ें: UP के इस भुलक्‍कड़ CM ने की थी राजनाथ के बारे में भविष्‍यवाणी, जो सच निकली

'ये सहमति से बने संबंध का है मामला'

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि 'आरोप पत्र से प्रतीत होता है कि यह सहमति से बने संबंध का मामला था' और इसलिए पीठ 2 दिसंबर, 2021 के हाई कोर्ट के आदेश में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी. महिला की ओर से पेश वकील आदित्य जैन ने कहा कि आरोपी ने पीड़िता को परेशान किया और उसके साथ कई बार बलात्कार किया और पैसे के लिए ब्लैकमेल भी किया.

ये भी पढ़ें: मणिपुर में चुनाव से पहले सियासत जारी, सीएम के बयान पर कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति

उन्होंने इसे साबित करने के लिए बैंक के कुछ लेनदेन का भी जिक्र किया और कहा कि हाई कोर्ट ने शिकायतकर्ता की दलीलों पर गौर नहीं किया और आरोपी को ये कहते हुए जमानत दे दी कि मामले में आरोप पत्र दायर किया जा चुका है.

(इनपुट- भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news