Sushant Singh Rajput के नाम पर Delhi में रखा जाएगा सड़क का नाम
Advertisement
trendingNow1832567

Sushant Singh Rajput के नाम पर Delhi में रखा जाएगा सड़क का नाम

 सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन (Sushant Singh Rajput Birthday) पर साउथ दिल्ली में उनकी याद में एक सड़क का नाम ' सुशांत सिंह राजपूत मार्ग' रखने का फैसला लिया गया है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के एंड्रयूजगंज में एक सड़क का नाम जल्द ही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के नाम पर रखा जाएगा. इलाके के नगर निकाय ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम (MDMC) में कांग्रेस पार्षद अभिषेक दत्त ने सितंबर 2020 में सड़क का नाम अभिनेता के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था.

कांग्रेस पार्षद ने दिया था प्रस्ताव

आज (बृहस्पतिवार) को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 35वीं जयंती है. सुशांत पिछले साल 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने घर में मृत मिले थे. उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिये अभिनेता को याद किया, जिनकी अचानक मौत होने का मामला काफी दिन चर्चा में रहा था. दक्षिण दिल्ली नगर निगम (MDMC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'एसडीएमसी सदन ने कल अपनी बैठक में इसे मंजूरी दे दी.' भाजपा नीत MDMC में एंड्रयूजगंज से पार्षद ने नगर निकाय की नामकरण एवं पुन: नामकरण समिति को प्रस्ताव भेजा था. समिति को भेजे लिखित प्रस्ताव में पार्षद अभिषेक दत्त ने कहा था कि सड़क नंबर आठ में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput ने देखे थे 50 सपने, मौत से पहले पूरे कर चुके थे कई Dreams

सुशांत के नाम से फंड

इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता (Shweta Singh Kirti) ने बर्केली स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया में सुशांत (Sushant Singh Rajput) के नाम से एक फंड भी शुरू किया है, जिससे जरूरतमंद स्टूडेंट्स की मदद की जाएगी. इसकी जानकारी देते हुए श्वेता ने लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भाई के 35वें जन्मदिन पर भाई के एक सपने को पूरा करने की दिशा में कदम उठाया गया है. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया (बर्केली) में 35000 डॉलर्स की राशि का सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड शुरू किया गया है.' 

LIVE TV 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news