पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से बीजेपी का टिकट मिलते ही शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने अपनी प्रतिद्वंदी और सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को बड़ा चैलेंज दे दिया है. उन्होंने कहा कि वे ममता को भारी अंतर से हराकर वापस कोलकाता भेज देंगे.
Trending Photos
कोलकाता: बीजेपी की ओर से पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021) की नंदीग्राम सीट से टिकट मिलने के बाद शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने सीएम और अपनी प्रतिद्वंदी ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को बड़ी चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इस सीट पर 50 हजार से ज्यादा वोटों से हारेंगी.
शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा नंदीग्राम (Nandigram) का चुनाव उनके लिए बड़ा चैलेंज नहीं है. उन्होंने कहा,'मैं नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराकर वापस कोलकाता भेज दूंगा. वे इन चुनावों में भारी अंतर से हारने वाली हैं.' उन्होंने कहा कि कोलकाता के लोगों के साथ जो अत्याचार हुआ है. उनके साथ जो गुंडागर्दी हुई है, आने वाले चुनाव में जनता उसका जवाब देगी.
ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee भवानीपुर से नहीं नंदीग्राम से लड़ेंगी चुनाव, BJP बोली- ममता ने मान ली हार
बंगाल में चुनाव जीतने पर क्या वे बीजेपी (BJP) की ओर से सीएम पद के दावेदार होंगे. इस सवाल पर शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा कि वे ऐसे काल्पनिक सवालों का जवाब नहीं देते. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक संगठित और अनुशासित पार्टी है. यहां पर सभी कार्यकर्ता एक टीम के रूप में काम करते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे.
बताते चलें कि बीजेपी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election 2021) के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस सूची में 57 उम्मीदवारों को पार्टी का टिकट दिया गया है. नंदीग्राम सीट पर सीएम और टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी के सामने शुवेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा गया है. शुवेंदु पहले टीएमसी में रह चुके हैं और अपनी पूर्व पार्टी की कार्यप्रणाली से परिचित हैं. ऐसे में नंदीग्राम का चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है.
LIVE TV