टेस्टिंग की संख्या बढ़ने की वजह से लोगों का वक्त पर इलाज शुरू हो सका है और डेथ परसेंटेज में कमी आई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना सैंपल की रोजाना जांच (Corona Test) के लिए 10 लाख का टारगेट रखा था जो आज पूरा हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि देश में तेजी से बढ़ते कोरोना (Coronavirus) मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार से कोरोना की जांच बढ़ाने के लिए कहा था, जिसके बाद पिछले कुछ समय से राज्यों में कोरोना जांच की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है.
सरकार का मानना है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने और मौत के आंकड़े को कम करने के लिए टेस्ट की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए, जिससे संक्रमित मरीजों की समय पर पहचान हो सके और उनसे संक्रमण फैलने के खतरे को रोका जा सके. बता दें कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ने की वजह से लोगों का वक्त पर इलाज शुरू हो सका है और डेथ परसेंटेज में कमी आई है.
गौरतलब है कि देश में कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 29,75,701 हैं. वहीं अब तक 22,22,577 मरीज सफल इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. जबकि कोरोना से जारी इस जंग में 55,794 लोगों की मौत भी हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 69,878 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 945 लोगों की मौत भी हो गई है. अगर देश में रिकवरी रेट की बात करें तो ये अब बढ़कर 74.69 प्रतिशत हो गया है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 6.82% है.
VIDEO