10 फीट की दीवार फांदकर अंदर घुसा तेंदुआ, कुत्ते को जबड़े में दबाकर वापस कूदा
Advertisement
trendingNow11058062

10 फीट की दीवार फांदकर अंदर घुसा तेंदुआ, कुत्ते को जबड़े में दबाकर वापस कूदा

दस फीट का गेट फांदकर घर के अंदर घुसा तेंदुआ और फिर घर के अंदर भौंक रहे कुत्ते को अपने जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ तेंदुआ भाग गया. 

घर के अंदर से कुत्ते का तेंदुआ ने किया शिकार.

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश से हैरान कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जहां रात में एक तेंदुआ घर के अंदर घुसा और अंदर भौंक रहे कुत्ते का शिकार कर लिया. इतना ही नहीं, कुत्ते को जबड़े में दबाकर उसने वापस गेट से छलांग भी लगा दी. ये सारा वाकया घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

  1. रात में गेट से छलांग लगाकर घर के अंदर घुसा तेंदुआ 
  2. जबड़े में दबाकर कुत्ते को पकड़ा 
  3. वापस गेट से छलांग लगाकर जंगल की तरफ भागा तेंदुआ 

तेंदुआ 10 फीट के गेट को फलांग के अंदर घुसा

Daily Star की खबर के अनुसार, घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि एक तेंदुआ 10 फीट के गेट को फलांग के अंदर घुसा और एक कुत्ते को अपने जबड़ों में दबा लिया. कुत्ते ने भी काफी बचने की कोशिश की लेकिन वह भूखे तेंदुए के वार से बच नहीं सका और उसका शिकार हो गया. कुछ ही सेकंड में वह कुत्ते को जबड़े में पकड़कर वापस उसी 10 फीट के गेट से छलांग लगाकर जंगल की ओर भाग गया. 

यह भी पढ़ें: 40 लाख रुपये सैलरी वाली कॉरपोरेट जॉब छोड़कर बनीं सफाईकर्मी, इस हादसे से हिल गई थी जिंदगी

बता दें कि इस इलाके में एक भूखा तेंदुआ पिछले महीने से इस इलाके में घूम रहा है और यहां के रहवासी घरों में घुस रहा है. 

तेंदुए ने इलाके में दहशत मचाई

वीडियो में वही तेंदुआ नजर आ रहा है जिसने इलाके में दहशत मचाई हुई है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह 10 फीट के गेट को तेंदुआ आसानी से फलांग लेता है और अपना शिकार कर वापस भी चला जाता है. 

लाइव टीवी

Trending news