आतंकियों ने कश्मीर में तीन जगहों पर किए हमले, CRPF के 2 जवान समेत 3 घायल
Advertisement
trendingNow11128963

आतंकियों ने कश्मीर में तीन जगहों पर किए हमले, CRPF के 2 जवान समेत 3 घायल

सुरक्षाबलों की सख्ती के चलते जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवाद धीरे धीरे दम तो जरूर तोड़ रहा है लेकिन आतंकी रह-रहकर अब भी वारदात करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

फाइल फोटो

श्रीनगर: सुरक्षाबलों की सख्ती के चलते जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवाद धीरे धीरे दम तो जरूर तोड़ रहा है लेकिन आतंकी रह-रहकर अब भी वारदात करने से बाज नहीं आ रहे हैं. आतंकियों ने शनिवार को कश्मीर घाटी के शोपियां और पुलवामा जिलों में CRPF के शिविरों पर ग्रेनेड फेंके, जिसमें 2 जवान घायल हो गए.

  1. जम्मू में मनाया गया CRPF का स्थापना दिवस
  2. शोपियां-पुलवामा में हुए आतंकी अटैक
  3. हमले में एक गैर-कश्मीरी भी घायल

जम्मू में मनाया गया CRPF का स्थापना दिवस

पुलिस के मुताबिक ये हमले उस दिन हुए, जब CRPF जम्मू में अपना 83 वां स्थापना दिवस (CRPF Raising Day) मना रहा था. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे. यह समारोह पहली बार राजधानी दिल्ली से बाहर जम्मू (Jammu) में किया गया था. 

शोपियां-पुलवामा में हुए आतंकी अटैक

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'रात लगभग आठ बजकर 10 मिनट पर, आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर में शोपिंया जिले के ज़ैनापुरा इलाके के बाबापोरा में सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन के शिविर पर ग्रेनेड फेंका. इस ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.' 

अधिकारी के अनुसार एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama) के त्राल इलाके में सीआरपीएफ की 180 वीं बटालियन पर ग्रेनेड फेंका. इस हमले में भी सीआपीएफ का एक जवान घायल हो गया.

हमले में एक गैर-कश्मीरी भी घायल

यही नहीं आतंकियों ने शनिवार को पुलवामा जिले (Pulwama) में एक गैर-कश्मीरी बढ़ई को गोली मार कर घायल कर दिया. पुलिस के मुताबिक रात करीब 9.10 बजे मोहम्मद अकरम (40) को गोली मारी गई. उसे तुरंत एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एसएमएचएस अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. अकरम उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है. वह पुलवामा के अरिहल में रहता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news