Trending Photos
नई दिल्ली: वैसे तो ये बात जगजाहिर है कि मोटापा कई बीमारियों को दावत दे सकता है. लेकिन हालिया सर्वे ने एक बार फिर इस सच को उजागर किया है. देश की आधी से ज्यादा आबादी को दिल की बीमारी का खतरा है. 53% भारतीयों को मोटापे और हाई ब्लड प्रेशर की वजह से दिल की बीमारी का खतरा है. ऐसे में अगर बीमारियों को भी सरहदों में बांधा जाए तो? एक सर्वे के नतीजे कुछ ऐसे ही संकेत दे रहे हैं.
मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली और चेन्नई में किया गए सर्वे में सबसे ज्यादा मोटे लोग दिल्ली में पाए गए हैं. यह सर्वे कुल 1461 लोगों पर किया गया. इस सर्वे में 77% पुरुष और 23% महिलाएं शामिल थीं.
सर्वे कहता है कि मोटे लोगों में ब्लड प्रेशर का खतरा 41 प्रतिशत ज्यादा होता है. साथ ही अगर BMI ज्यादा है तो हाईबीपी (High BP) का खतरा भी बढ़ जाता है. दिल्ली में रहने वाले 26 से 40 वर्ष के 46% लोगों को हार्ट अटैक का खतरा है. इसी सर्वे के मुताबिक 50 प्रतिशत लोगों का वजन ज्यादा है और 38 प्रतिशत का मोटापा इतना ज्यादा है कि वो बीमारी की कैटेगरी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली में हाई बीपी के शिकार भी सबसे ज्यादा मिले.
यह भी पढ़ें: जनता को संबोधित करते हुए अमेरिका पर बरसे इमरान खान, इस्तीफे पर बोले- मैं झुकूंगा नहीं
26 से 40 वर्ष के 46% लोगों को हार्ट अटैक का खतरा है. 41 से 60 वर्ष के 34% लोगों को हार्ट अटैक का खतरा है. सर्वे से ये नतीजा निकाला गया कि BMI यानी Body mass index अगर ज्यादा है तो ब्लड प्रेशर का खतरा ज्यादा है. दिल्ली के 23% लोगों में हाई बीपी की समस्या पाई गई जबकि मुंबई में 15% लोगों में. सर्वे करने वाली कंपनी के मुताबिक कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों का लाइफस्टाइल ज्यादा खराब है. India health link और Heal Foundation का सर्वे आज ही जारी किया गया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के हिसाब से अगर आपका बॉडी मास इंडेक्स यानी बीएमआई 24 से ज्यादा है. तो आप मोटे हैं. अगर बीएमआई 30 से ज्यादा है तो आपको सर्जरी करवानी पड़ सकती है. अभी कैलकुलेटर उठाइए और नाप लीजिए अपना मोटापा – हाइट सेमी में वजन किलोग्राम में एक और आसान तरीका ये है कि महिलाओं का कमर का घेरा 35 इंच और पुरुषों में 40 इंच से ज्यादा हो तो इसे मोटापा समझ लेना चाहिए.
LIVE TV