ED ने सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की उगाही मामले में उसकी खास साथी पिंकी इरानी को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: ED ने सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की उगाही मामले में उसकी खास साथी पिंकी इरानी को गिरफ्तार किया है. एजेंसी के मुताबिक पिंकी ही वो शख्स है जिसने जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को सुकेश से मिलाने में मदद की थी. करीब 10 दिनों तक चली पूछताछ के बाद गुरुवार को ED ने पिंकी को दिल्ली में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया.
पिंकी इरानी सुकेश चंद्रशेखर की काफी पुरानी साथी है और दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद सुकेश के कहने पर ही पिंकी ने जैकलीन की सुकेश से दोस्ती करवाई थी. दसअसल सुकेश जैकलीन को काफी पंसद करता था और इसलिए उसने एक प्लान के तहत पिंकी को जैकलीन से दोस्ती करवाने का टास्क सौंपा. इसके लिये बकाया पिंकी को कहा गया कि वो किसी भी तरह से सुकेश से उसकी बात करवाए और दोस्ती करवाए. पिंकी ने सुकेश के कहने पर जैकलीन पर जाल बिछाना शुरू किया और उसके मेकअप आर्टिस्ट के जरिए पहले खुद की मुलाकात की और फिर सुकेश के कहने पर महंगे-महंगे तोहफे भिजवाने शुरू कर दिए.
यह भी पढ़े: कैसे हुआ CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे से ठीक पहले का वीडियो आया सामने
एजेंसी के मुताबिक पिंकी ने जैकलीन से मुलाकात और सुकेश के नाम पर तोहफे भिजवाने का सिलसिला दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 से शुरू कर दिया था, उसके बाद पिंकी ने जैकलीन की सुकेश से फोन पर बातें करवानी शुरू कीं और फिर दोनों के बीच में मुलाकात करवाई. इस काम के लिए भी सुकेश चंद्रशेखर ने करोड़ों रुपये खर्च किए.
यह भी पढ़े: 31 जनवरी तक बढ़ी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच सरकार का फैसला
फिलहाल इस मामले में एजेंसी जैकलीन से भी पूछताछ कर रही है और अब तक 4 बार पूछताछ की जा चुकी है. लेकिन एजेंसी के मुताबिक जैकलीन से भी अभी काफी सारे सवालों की जानकारी लेनी है. इसलिए उसे अभी फिर से पूछताछ के लिये बुलाया जाएगा, ताकी ये पता लगाया जा सके कि 200 करोड़ की ठगी के पैसों को कैसे ठिकाने लगाया गया.