वह शख्‍स अरेस्‍ट जिसने जैकलीन और सुकेश की कराई 'दोस्‍ती'
Advertisement
trendingNow11044279

वह शख्‍स अरेस्‍ट जिसने जैकलीन और सुकेश की कराई 'दोस्‍ती'

ED ने सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की उगाही मामले में उसकी खास साथी पिंकी इरानी को गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्‍मक फोटो

नई दिल्ली: ED ने सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की उगाही मामले में उसकी खास साथी पिंकी इरानी को गिरफ्तार किया है. एजेंसी के मुताबिक पिंकी ही वो शख्स है जिसने जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को सुकेश से मिलाने में मदद की थी. करीब 10 दिनों तक चली पूछताछ के बाद गुरुवार को ED ने पिंकी को दिल्ली में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया.

  1. पिंकी ने कराई थी जैकलीन से मुलाकात
  2. मुलाकात से पहले ही भेजे गए महंगे तोहफे
  3. 200 करोड़ की ठगी के मामले में नया एंगल

इस तरह हुई जैकलीन से मुलाकात

पिंकी इरानी सुकेश चंद्रशेखर की काफी पुरानी साथी है और दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद सुकेश के कहने पर ही पिंकी ने जैकलीन की सुकेश से दोस्ती करवाई थी. दसअसल सुकेश जैकलीन को काफी पंसद करता था और इसलिए उसने एक प्लान के तहत पिंकी को जैकलीन से दोस्ती करवाने का टास्क सौंपा. इसके लिये बकाया पिंकी को कहा गया कि वो किसी भी तरह से सुकेश से उसकी बात करवाए और दोस्ती करवाए. पिंकी ने सुकेश के कहने पर जैकलीन पर जाल बिछाना शुरू किया और उसके मेकअप आर्टिस्ट के जरिए पहले खुद की मुलाकात की और फिर सुकेश के कहने पर महंगे-महंगे तोहफे भिजवाने शुरू कर दिए.

यह भी पढ़े: कैसे हुआ CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे से ठीक पहले का वीडियो आया सामने

भेजे गए महंगे तोहफ

एजेंसी के मुताबिक पिंकी ने जैकलीन से मुलाकात और सुकेश के नाम पर तोहफे भिजवाने का सिलसिला दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 से शुरू कर दिया था, उसके बाद पिंकी ने जैकलीन की सुकेश से फोन पर बातें करवानी शुरू कीं और फिर दोनों के बीच में मुलाकात करवाई. इस काम के लिए भी सुकेश चंद्रशेखर ने करोड़ों रुपये खर्च किए.

यह भी पढ़े: 31 जनवरी तक बढ़ी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच सरकार का फैसला 

200 करोड़ की ठगी का मामला

फिलहाल इस मामले में एजेंसी जैकलीन से भी पूछताछ कर रही है और अब तक 4 बार पूछताछ की जा चुकी है. लेकिन एजेंसी के मुताबिक जैकलीन से भी अभी काफी सारे सवालों की जानकारी लेनी है. इसलिए उसे अभी फिर से पूछताछ के लिये बुलाया जाएगा, ताकी ये पता लगाया जा सके कि 200 करोड़ की ठगी के पैसों को कैसे ठिकाने लगाया गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news