BJP vs Opposition: ‘अब तक फोटो नहीं आया, मुलाकात हुई भी या नहीं’- सोनिया के साथ लालू और नीतीश की बैठक पर बीजेपी का तंज
Advertisement
trendingNow11368804

BJP vs Opposition: ‘अब तक फोटो नहीं आया, मुलाकात हुई भी या नहीं’- सोनिया के साथ लालू और नीतीश की बैठक पर बीजेपी का तंज

Opposition Politics: सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर हुई इस बैठक को विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस और कुछ क्षेत्रीय दलों के बीच मतभेदों को सुलझाने के प्रयास जारी हैं.

BJP vs Opposition: ‘अब तक फोटो नहीं आया, मुलाकात हुई भी या नहीं’- सोनिया के साथ लालू और नीतीश की बैठक पर बीजेपी का तंज

Lalu, Nitish Meet Sonia: सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात पर अब बीजेपी ने निशाना साधा है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने इस मुलाकात पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘सोनिया गांधी- लालू प्रसाद- नीतीश कुमार के मिलने का फोटो अभी तक नहीं आया है.‘

निखिल आनंद ने ट्वीट में लिखा, ‘लालू जी और नीतीश जी जैसे देश के इतने बड़े दिग्गज नेता हैं, उनसे सोनिया जी सिर्फ 15-20मिनट मिली! कोई गोलमाल तो है.’ उन्होंने मीटिंग के होने पर ही संदेह उठाते हुए कहा, ‘अब तो डाउट होता है कि मुलाकात- बात हुई भी कि नहीं. ड्राइंग रूम में इंतजार करके तो नहीं चले आए.‘

 

विपक्षी एकजुटता के लिए महत्वपूर्ण बैठक
बता दें सोनिया के 10 जनपथ स्थित आवास पर हुई बैठक को विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस और कुछ क्षेत्रीय दलों के बीच मतभेदों को सुलझाने के प्रयास जारी हैं.

अगस्त में बिहार में भाजपा से नाता तोड़ने और राज्य में नई सरकार बनाने के लिए आरजेडी और कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद से नीतीश कुमार की सोनिया गांधी से यह पहली मुलाकात है. लंबे समय के बाद, लालू प्रसाद की भी सक्रिय रूप से यह पहली राजनीतिक बैठक थी. वह कुछ समय से बीमार थे.

आईएनएलडी की रैली में शामिल हुए विपक्षी दिग्गज
इससे पहले दिन में, नीतीश कुमार ने कांग्रेस और वामपंथी दलों सहित सभी विपक्षी दलों से भाजपा का मुकाबला करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि ‘‘विपक्ष का मुख्य मोर्चा’’ 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की करारी शिकस्त को सुनिश्चित करेगा.

नीतीश कुमार ने हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) द्वारा पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती के मौके पर आयोजित एक रैली में कहा कि अगर सभी गैर-भाजपा दल एकजुट होते हैं तो देश को तबाह करने वालों से छुटकारा मिल सकता है.

कांग्रेस के साथ टकराव का लंबा इतिहास रखने वाले इनेलो नेता ओम प्रकाश चौटाला और शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल मंच पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सीताराम येचुरी और शिवसेना के अरविंद सावंत जैसे अन्य नेता वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूद थे.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news