Patna News: तीन दिन तक करीब 25 लोग मोबाइल टावर के एक-एक पुर्जे को खोलते रहे. चोरों ने मोबाइट टावर को दो हिस्सों में काटने लिए गैस कटर का भी इस्तेमाल किया.
Trending Photos
Mobile Tower: बिहार में मोबाइल टावर की चोरी का मामला सामने आया है. घटना राजधानी घटना की है. चोरों ने खुद को मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बताया और तीन दिन में टावर का एक-एक हिस्सा खोलकर ले गए.
बताया जा रहा है कि यह टावर पटना के गरदानीबाग इलाके में ललन सिंह नाम के व्यक्ति की जमीन पर लगा था. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले कुछ लोग मोबाइल कंपनी के अधिकारी बनकर आए और उन्होंने कहा कि कंपनी को भारी नुकसान होने की वजह से मोबाइल टावर को हटाने का फैसला किया गया है. ललन सिंह उनकी बातों में आ गए.
चोरों ने मोबाइल टावर को दो हिस्सों में काटा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन दिन तक करीब 25 लोग मोबाइल टावर के एक-एक पुर्जे को खोलते रहे. चोरों ने मोबाइट टावर को दो हिस्सों में काटने लिए गैस कटर का भी इस्तेमाल किया और अंत में सबकुछ ट्रक में लादकर ले गए. इस टावर की कीमत करीब 19 लाख बताई जा रही है. यह टावर 15 साल पहले ललन सिंह की जमीन पर लगा था.
कंपनी को ऐेसे पता चला टावर चोरी का
ये चोर अपना काम कितनी चालाकी से कर के गए इसका पता इससे भी लगता है कि मोबाइल कंपनी को इस चोरी का शनिवार तक पता नहीं चला. मोबाइल कंपनी कर्मचारी जब टावरों का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें टावर के चोरी होने का पता चला.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं