मधुमक्खियों ने अचानक स्टूडेंट्स पर कर दिया अटैक, 19 छात्र अस्पताल में भर्ती; कई की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow11110580

मधुमक्खियों ने अचानक स्टूडेंट्स पर कर दिया अटैक, 19 छात्र अस्पताल में भर्ती; कई की हालत गंभीर

Honey bee attack: पुणे में ट्रैकिंग के दौरान मधुमक्खियों के काटने के बाद 21 विद्यार्थी अस्पताल में भर्ती. कई की हालत गंभीर.

मधुमक्खियों ने अचानक स्टूडेंट्स पर कर दिया अटैक, 19 छात्र अस्पताल में भर्ती; कई की हालत गंभीर

पुणेः महाराष्ट्र में पुणे जिले के जुन्नार तहसील में ट्रैकिंग के दौरान मधुमक्खियों द्वारा हमला कर दिये जाने के बाद 21 स्कूली विद्यार्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

  1. 21 छात्रों पर मधुमक्खियों का हमला
  2. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
  3. छह छात्रों की हालत लगभग गंभीर

ट्रैकिंग के लिए निकले थे छात्र

उन्होंने बताया कि डायनेमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल की आठवीं एवं नौवीं कक्षाओं के 64 विद्यार्थी चार शिक्षकों एवं चार अन्य कर्मियों के साथ अपराह्न करीब चार बजे अंबा-अंबिका गुफा के समीप ट्रैकिंग कर रहे थे , उसी बीच यह घटना घटी.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना के तुरंत बाद छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुणे जिला परिषद के प्रखंड विकास अधिकारी शरदचंद्र माली ने बताया कि उन्हें नारायणगांव के एक अस्तपाल में भर्ती कराया गया.

कई दिक्कतों से जूझ रहे छात्र

विघ्नहर नर्सिंग होम के विषविज्ञानी डॉ. सदानंद राउत ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने उल्टी, शरीर पर चकत्ते, सांस में परेशानी एवं निम्न रक्तचाप की शिकायत की. इसी नर्सिंग होम में बच्चों का इलाज चल रहा है.

6 छात्रों की हालत गंभीर

राउत ने कहा, ‘जिन 21 बच्चों को मधुमक्खियों ने डंक मारा है, उनमें 19 लड़कियां हैं. इन सभी 21 में छह की हालत रक्तचाप गिर जाने से लगभग गंभीर है. सभी की स्थिति अभी स्थिर है.’

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news