पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में आज विधान सभा चुनाव के वोट डाली जाएंगी. आज के बाद पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य होगा जहां अप्रैल 10, 17, 22, और 29 को भी वोटिंग की जाएगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश के 5 राज्यों में मंगलवार सुबह विधान सभा चुनावों (Assembly Election 2021) के लिए वोटिंग होगी. तमिलनाडु (Tamil Nadu), केरल (Kerala) और पुडुचेरी (Puducherry) में जहां एक ही चरण में सभी सीटों पर वोटिंग संपन्न हो जाएगी. वहीं, असम (Assam) में कल तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग होगी. पश्चिम बंगाल (West Bengal) ही ऐसा एकमात्र राज्य होगा, जहां पर कल के बाद पांच चरणों की वोटिंग और होगी.
बंगाल चुनाव के तीसरे चरण में 31 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 78 लाख 50 हजार वोटर रजिस्टर्ड हैं जो 205 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे. इनमें से 39,93,280 पुरुष, 38,58,902 महिला वोटर्स हैं. सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीज वोटिंग शुरू की जाएगी जो शाम 6.30 बजे तक जारी रहेगी. इस चरण में 205 कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं, जिसमें बीजेपी के स्वप्न दासगुप्ता, टीएमसी के आशिमा पात्रा और सीपीएम के कांति गांगुली प्रमुख नेता हैं.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली के अस्पताल में 45 से कम उम्र वालों का कोरोना टीकाकरण! केंद्र ने जताई नाराजगी
असम चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में 40 विधासभा सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में कुल 337 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में सील हो जाएगा, जिसमें राज्य के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का नाम भी शामिल है. बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के तीन सहित 12 जिलों की इन सीटों पर वोटिंग होगी. आखिरी चरण में 25 महिला प्रत्याशी की किस्मत का फैसला भी EVM में कैद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Google ने Oracle को कोर्ट में दी मात, इस बात की थी लड़ाई
केरल में मंगलवार को 140 विधान सभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें कुल 957 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 2 करोड़ 74 लाख वोटर्स करेंगे. इन वोटर्स में से 1 करोड़ 32 लाख 83 हजार 724 पुरूष वोटर्स हैं, जबकि महिला वोटर्स की संख्या 1 करोड़ 41 लाख 62 हजार 25 है. पिछले चुनाव में एलडीएफ को 91 और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को 47 सीटें मिली थीं. यहां बहुमत के लिए 71 सीटें चाहिए.
ये भी पढ़ें:- 'मोबाइल पर कोरोना के बारे में ना दी जाए चेतावनी', कोर्ट ने अर्जी पर कही ये बात
तमिलनाडु में मंगलवार को पहले और आखिरी चरण की वोटिंग होगी. इस चरण में 234 सीटों पर 3998 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 6 करोड़ 28 लाख वोटर्स करने वाले हैं. चुनाव में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन, एएमएमके संस्थापक टी टी वी दिनाकरण, अभिनेता एवं मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन, नाम तमीझार काच्ची के नेता सीमान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरूगन समेत 3998 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें:- कोरोना वैक्सीन में हो रहा 'चिम्पैंजी के मल' का इस्तेमाल, हैरान करने वाली है वजह
पुडुचेरी में मंगलवार सुबह 30 विधान सभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस बार 324 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग और आदर्श आचार संहिता के निर्देशों के मद्देनजर स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए यह आदेश जारी किया गया है. इन सभी राज्यों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है.
LIVE TV