45 साल से कम उम्र वालों को Corona Vaccination! नाराज केंद्र ने दिल्ली सरकार को भेजा पत्र
Advertisement
trendingNow1878968

45 साल से कम उम्र वालों को Corona Vaccination! नाराज केंद्र ने दिल्ली सरकार को भेजा पत्र

दिल्ली के एक अस्पताल में केंद्र की गाइडलाइन का उल्लंघन कर 45 साल से कम उम्र वालों को कोरोना टीके (Corona Vaccination) लगाने जाने के आरोप हैं. केंद्र ने इस पर नाराजगी जताते हुए दिल्ली सरकार को पत्र भेजा है.

45 साल से कम उम्र वालों को Corona Vaccination! नाराज केंद्र ने दिल्ली सरकार को भेजा पत्र

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए दिल्ली में कई प्राइवेट अस्पताल 45 साल से कम उम्र के लोगों को टीका लगा रहे हैं. केंद्र सरकार ने इस पर नाराजगी जताते हुए दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है. 

  1. नियमों के उल्लंघन पर केंद्र सरकार नाराज
  2. दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव को भेजा गया पत्र
  3. VIMHANS अस्पताल में लगा दिए गए टीके

नियमों के उल्लंघन पर केंद्र सरकार नाराज

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विद्यासागर इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ, न्यूरो एंड एलाइड साइंस (VIMHANS) अस्पताल में टीकाकरण नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. इसलिए दिल्ली सरकार तुरंत इस अस्पताल को नोटिस जारी करके 48 घंटे में उससे लिखित में जवाब-तलब करे. 

दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव को भेजा गया पत्र

दिल्ली के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) को भेजे गए पत्र में कहा गया कि विमंहस  (VIMHANS) अस्पताल में गंभीर स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कहा, 'ऐसा पाया गया है कि विमहंस में 45 साल से कम उम्र के लोगों का स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों के तौर पर रजिस्ट्रेशन करके उनका टीकाकरण (Corona Vaccination) किया गया.'

VIMHANS अस्पताल में टीके लगने का आरोप

बताते चलें कि विमहंस अस्पताल का निजी कोविड टीकाकरण (Corona Vaccination) केंद्र के तौर पर संचालन किया जा रहा है. मंत्रालय ने कहा है कि अस्पताल पर उचित आर्थिक दंड भी लगाया जा सकता है. साथ ही कारण बताओ नोटिस का संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर उसे सरकारी पैनल से हटाया भी जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- Delhi: Manish Sisodia ने लगवाई Corona Vaccine, बोले- Lockdown की नहीं, वैक्‍सीन और सावधानी की जरूरत

'महामारी को रोकने के लिए कई कोशिशें जारी'

उधर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना महामारी की चौथी लहर को रोकने के लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. उन्होंने कहा, ‘संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत हो गई है. औचक जांच भी की जा रही है और जांच की क्षमता भी बढ़ाई गई है. एक दिन में 80,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई, जो कि राष्ट्रीय औसत से पांच गुणा ज्यादा है.’

(इनपुट एजेंसी के साथ)

VIDEO-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news