Karnataka: जवाहर नवोदय विद्यालय के 32 स्टूडेंट्स एक साथ हुए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow11016496

Karnataka: जवाहर नवोदय विद्यालय के 32 स्टूडेंट्स एक साथ हुए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

Covid-19 Positive Students In Karnataka School: कर्नाटक के एक स्कूल से 32 स्टूडेंट्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है. स्टूडेंट्स का इलाज जारी है. उन्हें क्वारंटीन किया गया है.

जवाहर नवोदय विद्यालय (फाइल फोटो)

कोडागु: कर्नाटक (Karnataka) में कोडागु (Kodagu) के एक स्कूल में 32 स्टूडेंट्स एक साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी वजह से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बता दें कि ये मामला जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) से सामने आया है. ये स्कूल कोडागु के मडिकेरी में है. स्कूल में स्टूडेंट्स के अलावा एक टीचर भी कोरोना पॉजिटिव है. कोरोना पॉजिटिव ज्यादातर स्टूडेंट Asymptomatic हैं. संक्रमित पाए गए ज्यादातर स्टूडेंट्स क्लास 9 से 12 के स्टूडेंट्स हैं. अन्य स्टूडेंट्स को भी अगले 7 दिन तक आइसोलेट रहने के लिए कहा गया है. प्रशासन ने स्टूडेंट्स के माता-पिता से पैनिक नहीं होने की अपील की है.

बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के इतने मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पूरे देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16 हजार 156 नए केस सामने आए हैं. वहीं 733 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. वहीं 17 हजार 95 लोग कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटे में रिकवर हुए हैं. रिकवरी रेट 98.20 फीसदी तक पहुंच गया है. जो मार्च 2020 से अब तक सबसे ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- 'नवाब मलिक ने दी फोटो वायरल करने की धमकी', समीर वानखेड़े की बहन का मंत्री पर आरोप

देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटी

जान लें कि देश में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 60 हजार 989 है, जो बीते 243 दिन में सबसे कम है. एक्टिव केस इस वक्त देश के कुल कोरोना मामलों के 47 फीसदी हैं. ये मार्च, 2020 से सबसे कम है.

बता दें कि 27 अक्टूबर को देश में 12 लाख 90 हजार 900 कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिसमें से 16 हजार 156 लोग पॉजिटिव पाए गए. भारत में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. देश में अब तक 104.04 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- रूह कंपा देने वाले स्टाइल में पायलट ने कराई लैंडिंग, आप नेता ने सिंधिया से मांगी मदद

गौरतलब है वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.19 फीसदी हो गया है, जो बीते 34 दिन से 2 प्रतिशत से कम बना हुआ है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 1.25 फीसदी हो गया है. डेली पॉजिटिविटी रेट बीते 24 दिन से 2 फीसदी से नीचे बना हुआ है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news