TMC के बिगड़े बोल, कहा- हिंदू धर्म को नहीं समझती BJP, मां दुर्गा के लिए नहीं सम्मान
Advertisement
trendingNow1981709

TMC के बिगड़े बोल, कहा- हिंदू धर्म को नहीं समझती BJP, मां दुर्गा के लिए नहीं सम्मान

मंगलवार (7 सितंबर) को पश्चिम बंगाल सरकार ने लगातार दूसरे साल प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति को 50,000 रुपये का अनुदान देने की घोषणा की. जिसके बाद BJP नेताओं ने चुनाव आयोग से मांग की कि ममता बनर्जी के खिलाफ कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई की जाए. 

फाइल फोटो.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में उपचुनावों से पहले एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. TMC ने दुर्गा पूजा समितियों को 50,000 रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है, जिसे BJP ने चुनावी स्टंट बताते हुए चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद TMC ने BJP पर तीखा हमला किया है. TMC ने दावा किया है कि बीजेपी हिंदू धर्म को नहीं समझती और उसके मन में मां दुर्गा के लिए कोई सम्मान नहीं है.

  1. ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP
  2. TMC ने BJP पर किया तीखा हमला 
  3. TMC ने दावा किया है कि बीजेपी हिंदू धर्म को नहीं समझती
  4.  

TMC के बिगड़े बोल

बुधवार को TMC ने BJP पर तीखा हमता करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया. TMC ने लिखा, 'हिंदू संस्कृति और मूल्यों के स्वयंभू संरक्षक स्पष्ट रूप से हिंदू धर्म को नहीं समझते हैं, हिंदू त्योहारों का सम्मान करना भूल जाते हैं! अब, मां दुर्गा और बंगाल की परंपराओं के लिए उनका कम सम्मान उजागर हो गया है!'

BJP ने चुनाव आयोग से की ममता की शिकायत

दरसअल, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति को 50,000 रुपये का अनुदान देने की घोषणा पर BJP की ओर से आपत्ति दर्ज की गई है. पार्टी ने उपचुनाव से पहले इस घोषणा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. वहीं ममता बनर्जी ने अपने इस फैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा, ‘यह कोई नई घोषणा नहीं, यह पिछले साल की तरह ही है.’

क्या है चुनावी खेल? 

बीते रविवार को, सत्तारूढ़ TMC ने घोषणा की थी कि बनर्जी 30 सितंबर को भवानीपुर विधान सभा (Bhawanipur Vidhan Sabha) सीट से उपचुनाव लड़ेंगी. पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम (Nandigram) सीट से BJP के सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) से हारने के बाद, उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना होगा. बंगाल BJP उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी और बालुरघाट के सांसद सुकांत मजूमदार सहित भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्य में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कहा, 'हम चुनाव आयोग से ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं, जो भवानीपुर उपचुनाव के लिए TMC उम्मीदवार हैं. उन्हें उपचुनावों में भाग लेने से रोका जाना चाहिए.'

VIDEO-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news