TMC में एक और विधायक हुए नाराज, Prabir Ghoshal ने दिया पार्टी के दो पदों से इस्तीफा
Advertisement
trendingNow1835837

TMC में एक और विधायक हुए नाराज, Prabir Ghoshal ने दिया पार्टी के दो पदों से इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मुश्किलें बढ़ती हैं. अब उनके एक और विधायक प्रबीर घोषाल (Prabir Ghoshal) ने पार्टी के दो पदों से इस्तीफे की घोषणा कर दी है.

तृणमूल कांग्रेस के विधायक प्रबीर घोषाल (फाइल फोटो)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल  (West Bengal) में इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) में टूट-फूट का दौर जारी है. बंगाल में उत्तरपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक प्रबीर घोषाल (Prabir Ghoshal) ने मंगलवार को पार्टी के दो पदों से इस्तीफा दे दिया. लेकिन साथ ही कहा कि वे विधायक के अपने पद पर बने रहेंगे. 

'पार्टी के कुछ लोग क्षेत्र में काम नहीं करने दे रहे'

प्रबीर घोषाल (Prabir Ghoshal) ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उन्होंने हुगली जिला समिति के सदस्य और तृणमूल (TMC) प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा, 'पार्टी में कुछ लोग हैं जो मुझे मेरे निर्वाचन क्षेत्र में काम नहीं करने दे रहे हैं, इसलिए मुझे यह निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा. लोगों की जरूरतों को देखते हुए मैं विधायक के पद पर बना रहूंगा.'

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के लोग अब चप्पल नहीं जूते पहनना चाहते हैं: दिलीप घोष

'उन्हें उत्तरपाड़ा सीट से हराने की साजिश हो रही'

प्रबीर घोषाल घोषाल (Prabir Ghoshal) ने दावा किया कि यदि वे आगामी पश्चिम बंगाल  (West Bengal) विधानसभा चुनाव में उत्तरपाड़ा सीट से लड़ते हैं तो उन्हें हराने की साजिश रची जा रही है. इस काम में उनकी पार्टी के ही कुछ लोग शामिल हैं. बता दें कि घोषाल से पहले शुवेंदु अधिकारी समेत कई नेता तृणमूल कांग्रेस (TMC) से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news