पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मुश्किलें बढ़ती हैं. अब उनके एक और विधायक प्रबीर घोषाल (Prabir Ghoshal) ने पार्टी के दो पदों से इस्तीफे की घोषणा कर दी है.
Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) में टूट-फूट का दौर जारी है. बंगाल में उत्तरपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक प्रबीर घोषाल (Prabir Ghoshal) ने मंगलवार को पार्टी के दो पदों से इस्तीफा दे दिया. लेकिन साथ ही कहा कि वे विधायक के अपने पद पर बने रहेंगे.
प्रबीर घोषाल (Prabir Ghoshal) ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उन्होंने हुगली जिला समिति के सदस्य और तृणमूल (TMC) प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा, 'पार्टी में कुछ लोग हैं जो मुझे मेरे निर्वाचन क्षेत्र में काम नहीं करने दे रहे हैं, इसलिए मुझे यह निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा. लोगों की जरूरतों को देखते हुए मैं विधायक के पद पर बना रहूंगा.'
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के लोग अब चप्पल नहीं जूते पहनना चाहते हैं: दिलीप घोष
प्रबीर घोषाल घोषाल (Prabir Ghoshal) ने दावा किया कि यदि वे आगामी पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव में उत्तरपाड़ा सीट से लड़ते हैं तो उन्हें हराने की साजिश रची जा रही है. इस काम में उनकी पार्टी के ही कुछ लोग शामिल हैं. बता दें कि घोषाल से पहले शुवेंदु अधिकारी समेत कई नेता तृणमूल कांग्रेस (TMC) से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
LIVE TV