कोरोना पर काबू पाने के लिए लगेगा इतने दिनों का Lockdown, देखें राज्‍यवार जानकारी
Advertisement
trendingNow1896588

कोरोना पर काबू पाने के लिए लगेगा इतने दिनों का Lockdown, देखें राज्‍यवार जानकारी

पूरे देश में बुरी तरह कहर बरपा रहे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए विभिन्‍न राज्‍यों की सरकारें नई-नई गाइडलाइन जारी कर रही हैं. इसके तहत कई सूबों की सरकारों ने लॉकडाउन लगाने की तारीखें घोषित की हैं. 

 

लॉकडाउन (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र से लेकर सभी राज्यों की सरकारें तक जी-जान से जुटी हुई हैं. लगातार रणनीतियां बनाने और उन पर अमल करने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी दिन-रात काम कर रही है, लेकिन इतनी कोशिशों के बाद भी संक्रमण और मौतों के आंकड़े हर गुजरते दिन के साथ भयावह होते जा रहे हैं. लिहाजा अब कई राज्‍य सरकारों ने अपने-अपने सूबे में लॉकडाउन लगा दिया है और कई राज्‍यों ने लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है.  

  1. कोरोना रोकने कई राज्‍यों ने लगाया लॉकडाउन
  2. कुछ राज्‍यों में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू 
  3. मप्र और राजस्‍थान में सबसे ज्‍यादा सख्‍ती 

कहीं लॉकडाउन तो कहीं नाइट कर्फ्यू का सहारा 

कुछ राज्यों ने महामारी से निपटने लिए लॉकडाउन लगाया है तो कुछ राज्यों ने नाइट और वीकेंड लॉकडाउन का सहारा लिया है. वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान ने कड़े कदम उठाए हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किस राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ने कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए क्या पाबंदियां जारी की है. यहां इन पाबंदियों की राज्‍यवार सूची दी जा रही है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई पर Supreme Court की केंद्र सरकार को फटकार, कहा- कड़े फैसले लेने पर न करें मजबूर

झारखंड- यहां हेमंत सोरेन सरकार ने 13 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया है, जबकि इससे पहले 22 अप्रैल से 6 मई तक लॉकडाउन लग चुका है. 

राजस्थान- यहां 10 मई से 24 मई तक के लिए सख्त लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. इससे पहले भी यहां लॉकडाउन था लेकिन तब सख्तियां कम थीं.

मध्य प्रदेश- यहां शिवराज सरकार ने 15 मई तक 'कोरोना कर्फ्यू' लागू किया है. इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी. 

दिल्ली- यहां 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है, जो 10 मई तक जारी रहेगा.

बिहार- इस राज्‍य में 4 मई से 15 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. वहीं जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.

उत्तर प्रदेश- यहां वीकेंड लॉकडाउन के अलावा 10 मई तक के लिए लॉकडाउन भी लगा दिया गया है.

हरियाणा- सूबे में 3 मई से 10 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. इससे पहले 9 जिलों में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया था.

ओडिशा- इस राज्‍य में 5 मई से 19 मई तक लॉकडाउन रहेगा. 

कर्नाटक- यहां की सरकार ने 12 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है. यह लॉकडाउन 27 अप्रैल से ही जारी है.

गुजरात- राज्य के 29 शहरों में रात्रि कर्फ्यू जारी है. साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है.

महाराष्ट्र- राज्य में कोरोना से जुड़ी पाबंदियां को 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news