Tomato Flu: बच्चों पर मंडराया टोमैटो फ्लू का संकट, इस राज्य में कई बच्चे संक्रमित, जानें इसके लक्षण
Advertisement
trendingNow11311328

Tomato Flu: बच्चों पर मंडराया टोमैटो फ्लू का संकट, इस राज्य में कई बच्चे संक्रमित, जानें इसके लक्षण

Tomato Flu In India : कोरोना, मंकीपॉक्स के बाद अब भारत में टोमैटो फ्लू का खतरा बढ़ने लगा है. केरल में अब तक 82 बच्‍चें इस फ्लू से संक्रमित हो चुके हैं. लैंसेट की रिपोर्ट के मुताबिक ये बुखार 5 साल से छोटे बच्‍चों को अपनी जकड़ में ले रहा है. आइये आपको बताते हैं इस बुखार के लक्षण. 

फाइल फोटो

Tomato Fever: टोमैटो फ्लू के मामले पर लैंसेट ने हाल ही में चेतावनी भी दी है. ये बुखार बच्चों को लाल छाले छोड़ देता है और बड़े-बड़े दाने भी शरीर पर निकल जाते है. इसी तरह के कुछ लक्षण चिकनगुनिया, डेंगू और मंकीपॉक्स संक्रमण में भी दिखाई देते हैं. शरीर पर लाल फफोले पड़ने की वजह से इसका नाम टोमैटो फ्लू रखा गया है. टोमेटो फ्लू में थकान, उल्टी, दस्त, बुखार, पानी की कमी, जोड़ों में सूजन जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. 

क्या है टोमैटो फीवर?

कोविड -19 से उभरने के बाद अब भारत में टोमैटो फ्लू को लेकर टेंशन बढ़ने लगी है. ये फीवर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को संक्रमित कर रहा है. इस फीवर में शरीर पर फफोले आ रहे है. इस वजह से विशेषज्ञों ने इस बीमारी की तुलना मंकीपॉक्स और डेंगू, चिकनगुनिया से की है. ये बुखार वायरल इंफेक्शन है. इस बुखार का पहला मामला 6 मई 2022 को केरल में आया था. शरीर पर लाल रंग के दाने आने की वजह से इस बुखार का नाम टोमैटो फीवर रखा गया है. इससे संक्रमित होने पर बच्चे को तेज बुखार, शरीर में पानी की कमी और जोड़ों में बहुत तेज दर्द होता है. 

इस बुखार के लक्षण?

बुखार आने पर शरीर में पानी की कमी, त्‍वचा पर लाल निशान और खुजली होती है. इसके अलावा शुरुआती लक्षण में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, पेट में ऐंठन और दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, खांसी, छींक भी हो सकता है. ये बुखार वायरस के कारण होता है और वयस्कों ( बड़े लोगों ) में इस वायरस से लड़ने की क्षमता होती है. 

किन राज्‍यों में फैला वायरस? 

सबसे पहले इस वायरस के मामले केरल में मिले थे. हाल ही में केरल के अंचल, अर्यांकवु और नेदुवाथूर में मामले आने के बाद तमिलनाडु और कर्नाटक सरकार को अलर्ट कर दिया है. लैंसेट की रिपोर्ट के मुताबिक, भुवनेश्वर में 26 बच्चों के संक्रमित होने की सूचना मिली है. 20 अगस्‍त 2022 तक केरल, तमिलनाडु और ओडिशा में इस वायरस के फैलने की खबर है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news