टॉप नक्सली कमांडर हिडमा बीमार, यहां करा रहा है इलाज; तलाश में जुटी खुफिया एजेंसियां
Advertisement
trendingNow11015166

टॉप नक्सली कमांडर हिडमा बीमार, यहां करा रहा है इलाज; तलाश में जुटी खुफिया एजेंसियां

खुफिया एजेंसियों के इनपुट (Intelligence Information) के बाद हिडमा (Naxal Commander Hidma) की तलाश के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्थित कई अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में तलाशी की जा रही है.

नक्सल कमांडर हिडमा के ऊपर 25 लाख रुपये का इनाम है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक 25 लाख रुपये का इनामी नक्सल कमांडर हिडमा (Naxal Commander Hidma) बीमार चल रहा है और वो आंध्र प्रदेश या तेलंगाना में अपना इलाज करवा रहा है. पिछले दिनों नक्सलियों के एक सेट्रल लीडर की अंत्येष्टि एक कार्यक्रम में हिडमा शामिल हुआ था, जिस दौरान वो काफी बीमार था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हिडमा की तबीयत उसके बाद और ज्यादा खराब हो गई.

  1. नक्सल कमांडर हिडमा बीमार चल रहा है
  2. आंध्र प्रदेश या तेलंगाना में इलाज करवा रहा है
  3. हिडमा के तलाश में जुटी खुफिया एजेंसियां

हिडमा के तलाश में जुटी खुफिया एजेंसियां

खुफिया एजेंसियों के इस इनपुट के बाद हिडमा की तलाश के लिए इन दोनों राज्यों में स्थित कई अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में तलाशी की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने पुलिस की मदद से विजयनगरम, विशाखापत्तनम, विजयवाडा और वारंगल समेत कई इलाकों में छानबीन की है, लेकिन अभी तक उसके लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट की योजना

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन ऑल आउट की तर्ज पर अब नक्सलियों का सफाया करने की योजना बनाई जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने टॉप 50 नक्सल कमांडर्स की लिस्ट तैयार की है, जो छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में सक्रिय हैं. Zee News को मिली जानकारी के मुताबिक जिन टॉप 50 नक्सल कमांडर्स की लिस्ट तैयार की गई है, उनमें 10 बेहद खतरनाक महिला नक्सल कमांडर्स भी हैं.

ये भी पढ़ें- CRPF कैंप में रुके अमित शाह, जवानों के साथ खाया खाना; इस गंभीर मुद्दे पर की बात

टॉप कमांडर्स की लिस्ट में हिडमा भी शामिल

जिन टॉप नक्सल कमांडर्स को मोस्ट वॉन्टेड नक्सलियों की लिस्ट में शामिल किया गया है, उसमें हिडमा (Naxal Commander Hidma) भी है. हिडमा बीजापुर में सीआरपीएफ और डीआरजी के खिलाफ हमले में शामिल था, जिसमें 23 जवान शहीद हो गए थे.

मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में शामिल हैं ये नक्सली

मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में सुकमा में सक्रिय साउथ बस्तर के डिवीजनल कमांडर रघु, PLGA बटालियन-1 के नागेश और श्रीधर को भी लिस्ट में शामिल किया गया है. बता दें कि नक्सलियों की PLGA बटालियन-1 ने ही बीजापुर में सुरक्षा बलों पर हमला किया था. ऐसा माना जा रहा है कि हमले की प्लानिंग हिडमा ने बनाई थी और वो अपने साथियों के साथ हमले वाली जगह मौजूद था. महिला नक्सली नागमणि, भीम, सुजाता, जैमिति और रीना का भी नाम मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news