Trending Photos
Asaduddin Owaisi Maharashtra Rally: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के भिवंडी में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. ज्ञानवापी मस्जिद, ताजमहल व कुतुब मीनार पर जारी विवाद का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस मिलकर हमारी निशानी मिटाना चाहते हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या टोपी और मस्जिद देश के लिए खतरा है?
रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों को डराया जा रहा है, उन्हें मायूस किया जा रहा है. ऐसा ही होता रहा तो लोगों का लोकतंत्र से भरोसा हटेगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर कठोर हमला करते हुए कहा कि भारत न मेरा.. न मोदी का है. देश द्रविड़ियन आदिवासियों का है. भाजपा दिन रात मुगल-मुगल कर रही है. क्या महंगाई मुगलों की वजह से है? क्या बेरोजगारी मुगलों की वजह से है?
उन्होंने आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि आरएसएस मुस्लिमों के खिलाफ है. आरएसएस और भाजपा ने जंग-ए-एलान कर दिया है. ओवैसी ने मस्जिदों पर जारी विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि बाबरी को हमसे पहले ही छीना गया, अब ज्ञानवापी को छीनने की कोशिश हो रही है.
उन्होंने महाराष्ट्र के भिवंडी से AIMIM नेता और पार्टी के अध्यक्ष खालिद गुड्डू की गिरफ्तारी पर कहा कि यह इंसाफ की तौहीन है. उन्होंने कहा कि शिवसेना और एनसीपी सत्ता के नशे में चूर हैं. उन्हें यह जान लेना चाहिए कि सत्ता हमेशा नहीं रहती. ओवैसी ने खालिद गुड्डू की गिरफ्तारी और उनको जेल भेजने को साजिश बताया. उन्होंने कहा कि खालिद गुड्डू का राजनीतिक करियर समाप्त करने के लिए ये सब किया गया. ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने शिवसेना-NCP से निकाह किया है.
बता दें कि AIMIM भिवंडी अध्यक्ष खालिद गुड्डू पिछले कई महीनों से आधारवाड़ी जेल में बंद हैं. खालिद गुड्डू महाराष्ट्र ने कहा था कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के तहत उनके राजनीतिक करियर को समाप्त करने के उद्देश्य से उनके खिलाफ एक साजिश के तहत पूरा जाल बिछाया गया था. गुड्डू के आरोपों को दोहराते हुए ओवैसी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. खालिद गुड्डू 2007 से 2019 तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडी के अध्यक्ष थे.
LIVE TV