स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्पेशल ट्रेन में मिला 1.4 करोड़ रुपये से भरा ट्रॉली बैग
Advertisement
trendingNow1849976

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्पेशल ट्रेन में मिला 1.4 करोड़ रुपये से भरा ट्रॉली बैग

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्पेशल ट्रेन (Swatantrata Sangram Senani Special Train) की पैंट्री कार में एक लाल रंग का ट्रॉली बैग काफी देर से पड़ा हुआ था. जैसे ही बैग खोला गया, अधिकारी हैरान रह गए. बैंग में 1.4 करोड़ रुपये मिले. 

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अब तक किसी ने बैग पर दावा नहीं ठोका है.

कानपुर: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्पेशल ट्रेन (Swatantrata Sangram Senani Special Train) में 1.4 करोड़ रुपये से भरा लाल रंग का एक ट्रॉली बैग मिला है, जो दिल्ली (Delhi) से बिहार (Bihar) के जयनगर ले जाया जा रहा था. बैग ट्रेन के पैंट्री कार में पड़ा हुआ मिला और जब वह सोमवार रात कानपुर पहुंचा, तो पैंट्री स्टाफ ने मामले की सूचना जीआरपी (GRP) को दी. जीआरपी ने बैग को अपने कब्जे में लिया है.

किसका है बैग?
बैग खोलने पर यह नोटों से भरा हुआ पाया गया. नोटों की गिनती होने तक इस मामले को गुप्त रखा गया. नोटों की गिनती का काम मंगलवार रात को पूरा हुआ जिसके बाद इनकम टैक्स (Income Tax) अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. पैंट्री स्टाफ को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वहां बैग किसने रखा था. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अब तक किसी ने बैग पर दावा नहीं ठोका है.

यह भी पढ़ें: Jeffrey Epstein की Ex गर्लफ्रेंड Maxwell का जेल में गार्ड ने किया शारीरिक शोषण

अधिकारी ने कहा, 'ट्रेन आगे की यात्रा के लिए आगे बढ़ गई लेकिन रूट के किसी स्टेशन पर बैग के गायब हो जाने के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई है. अब अधिकारियों पर निर्भर है कि वो कैसे इस पैसे के मालिक का पता लगाते हैं.'

ऐसा पता चला
जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोविड स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से सोमवार रात 9:15 पर चली और देर रात 2:51 पर कानपुर सेंट्रल पहुंची. इसी दौरान पैंट्री कार के कर्मचारियों ने रेलवे अफसरों को ट्रेन में लाल रंग का ट्रॉली बैग काफी देर से पड़े होने की सूचना दी. जीआरपी और आरपीएफ की टीम वहां पहुंची और स्कैनिंग करने के बाद जीआरपी ने बैग को कब्जे में ले लिया. मंगलवार रात 12:15 पर नोटों की गिनती पूरी हुई. इतनी बड़ी संख्या में रुपये बरामद होने के बाद रेलवे के अधिकारी भी हैरान हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news