Trending Photos
मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Express Way) पर नींद की झपकी एक ड्राइवर को भारी पड़ गई. स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस कंटेनर ड्राइवर को माइल स्टोन 101 के करीब झपकी आई और वो रेलिंग से टकराने के बाद नीचे आ गया. हादसे में कंटेनर का आधा हिस्सा ऊपर ही फंसा रह गया. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर समेत कंटेनर का आधा हिस्सा नीचे सड़क पर जा गिरा. इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा.
ये हादसा Yamuna Express Way के माइलस्टोन 101 पर तब हुआ जब आगरा (Agra) से नोएडा (Noida) के लिए रवाना हुआ कंटेनर मथुरा के मांट थाना इलाके में पहुंचा था. इस बीच अचानक ड्राइवर को नींद की झपकी आई तो कंटेनर रेलिंग से टकराया. टक्कर इतनी तेज थी कि उसका आधा हिस्सा एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गया और आधा हिस्सा ऊपर फंसा रह गया. इस दुर्घटना में राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला ड्राइवर नरसिंह राम घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- शादी से पहले स्टेज पर दूल्हे को घसीट-घसीट कर पीटा, वजह जानकर लोग बोले एकदम सही किया
पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं कंटेनर में कुछ सामान भरा है जिस पर सील लगी हुई है. मांट थाना की पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि इस कंटेनर के पलटने और नीचे गिरने से मांट और राधा रानी रोड (Mant-Radha Rani Road) भी कुछ घंटों के लिए प्रभावित हुआ. मथूरा पुलिस ने हायड्रा मशीन का इंतजाम करते हुए रास्ता खुलवाया तब जाकर ट्रैफिक सामान्य हो सका.
ये भी पढ़ें- महिलाओं को आज से केंद्र का बड़ा तोहफा, सरकार मुफ्त में देगी 5000 रुपये की ये सुविधा
आपको बता दें कि अभी तीन दिन पहले ही ठंड के सीजन में पढ़ रहे कोहरे की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने इस रास्ते पर वाहनों की स्पीड को 20 किलोमीटर प्रतिघंटा कम करने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे की स्पीड पर लगा ब्रेक, जानें कितनी रफ्तार से दौड़ा सकेंगे कार
LIVE TV