श्रीनगर हाईवे पर भीषण हादसा, खाई में गिरे दो ट्रक, ड्राइवर की मौत की आशंका
Advertisement
trendingNow1525866

श्रीनगर हाईवे पर भीषण हादसा, खाई में गिरे दो ट्रक, ड्राइवर की मौत की आशंका

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों दुर्घटनाओं में ट्रक चालकों का अपने वाहनों से नियंत्रण समाप्त हो गया और दोनों ट्रक गहरी खाई में जा गिरे.

सांकेतिक तस्वीर

बनिहाल : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो जाने की आशंका है. इन हादसों में दो लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के अनुसार दोनों हादसे रामबन जिले में हुए. 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों दुर्घटनाओं में ट्रक चालकों का अपने वाहनों से नियंत्रण समाप्त हो गया और दोनों ट्रक गहरी खाई में जा गिरे.

पहली दुर्घटना में बचावकर्मियों ने उमर अमीन को बचा लिया लेकिन चालक मोहम्मद शफी की तलाश की जा रही है. आशंका है कि शफी की मौत हो गयी हो.

दूसरी दुर्घटना में 20 वर्षीय चालक शाहिद अहमद को चोटें आयी हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इनपुटः भाषा

Trending news