Umesh Pal Kidnapping Case: माफिया अतीक अहमद के भाग्य पर आज होने जा रहा है बड़ा फैसला, परिवार वालों की अटकी सांसें
Advertisement
trendingNow11629226

Umesh Pal Kidnapping Case: माफिया अतीक अहमद के भाग्य पर आज होने जा रहा है बड़ा फैसला, परिवार वालों की अटकी सांसें

Umesh Pal Kidnapping Case: वर्ष 2006 में हुए उमेश पाल मर्डर केस में आज अहम फैसला आ रहा है. इस मामले में माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद समेत कई लोग आरोपी हैं. दोषी पाए जाने पर उसे उम्र कैद मिल सकती है.

Umesh Pal Kidnapping Case: माफिया अतीक अहमद के भाग्य पर आज होने जा रहा है बड़ा फैसला, परिवार वालों की अटकी सांसें

Umesh Pal Kidnapping Case Latest Update: माफिया सरगना अतीक अहमद को साबरमती जेल से लाकर प्रयागराज की नैनी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. उसके भाई अशरफ को भी बरेली से लाकर नैनी जेल में रखा गया है. दोनों को जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. अतीक अहमद को मंगलवार सुबह MP-MLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां पर अदालत उमेश पाल अपरहरण केस में फैसला सुनाएगी. इसी केस में अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) के भाई अशरफ की भी कोर्ट में पेशी होनी है.

अतीक अहमद ने उमेश पाल का कर लिया था अपहरण

आरोप है कि 28 फरवरी 2006 को बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में गवाह उमेश पाल (Umesh Pal Kidnapping Case) को पूर्व सांसद अतीक अहमद (Ateeq Ahmed), उसका भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ अपने साथियों के साथ अपहरण कर अपने कार्यालय में ले गए थे. उमेश पाल ने अपहरण की इस घटना के बाद अतीक अहमद समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. 

रात भर जमकर पीटा गया, करंट से टॉर्चर किया गया

रिपोर्ट के अनुसार अतीक अहमद (Ateeq Ahmed) ने अपने गुर्गों के साथ उमेश पाल (Umesh Pal Kidnapping Case) का अपहरण करके उसे रातभर मारा-पीटा और करंट लगाया. टॉर्चर के दौरान उसे विधायक हत्याकांड में गवाही बदलने का दबाव बनाया गया. गवाही न पलटने पर जान से मारने की धमकी दी गई. इस दौरान कई और नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने उन्हें भी आरोपी बनाया.

ये लोग हैं आरोपी, मिल सकती है उम्र कैद की सजा

इस मामले में मुख्य आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद (Ateeq Ahmed), उसका भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ और फरहान जेल में बंद हैं. जबकि दिनेश पासी, खान सौलत हनीफ, जावेद उर्फ बज्जू, आबिद, इसरार, आशिक उर्फ मल्ली और एजाज अख्तर जमानत पर बाहर हैं. इन आरोपियों में से एक अंसार की मौत हो चुकी है. इस मामले में दोषी पाए जाने पर अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा मिल सकती है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news