UNESCO ने बंगाल की दुर्गा पूजा को दिया सांस्कृतिक विरासत का दर्जा, पीएम मोदी ने बताया 'गर्व का पल'
Advertisement
trendingNow11048486

UNESCO ने बंगाल की दुर्गा पूजा को दिया सांस्कृतिक विरासत का दर्जा, पीएम मोदी ने बताया 'गर्व का पल'

UNESCO ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा उत्सव को एक विरासत का दर्जा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनेस्को की इस घोषणा पर खुशी जाहिर की है.

फाइल फोटो.

कोलकाता: UNESCO ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा उत्सव को एक विरासत का दर्जा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनेस्को की इस घोषणा पर खुशी जाहिर की है.

  1. UNESCO ने दुर्गा पूजा उत्सव को एक विरासत का दर्जा दिया
  2. भारत के लिए बड़ी उपलब्धि 
  3. पीएम मोदी ने जाहिर की खुशी

भारत को लिस्ट में किया गया शामिल

यूनेस्को ने ट्विटर पर देवी दुर्गा की मूर्ति वाली एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'कोलकाता में दुर्गा पूजा को अभी-अभी अमूर्त विरासत सूची में शामिल किया गया है. भारत को शुभकामनाएं.'

शिल्प कौशल को प्रदर्शित करता है कार्यक्रम

राज्य विरासत आयोग के अध्यक्ष सुवप्रसन्ना ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों के निर्माण के शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने वाले 'रेड रोड कार्निवल' ने दुनिया भर में लोगों को इसकी भव्यता को लेकर जागरूक किया है जो कि त्योहार का पर्याय है.

पीएम मोदी ने जाहिर की खुशी

इस बीच, कोलकाता के दुर्गा पूजा उत्सव को विरासत का दर्जा मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनेस्को के इस फैसले की सराहना की और इसे प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व और उल्लास का विषय करार दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व और उल्लास का पल. दुर्गा पूजा हमारी सर्वोत्तम परंपराओं और लोकाचार को पेश करती है और कोलकाता की दुर्गा पूजा का अनुभव हर किसी के पास होना चाहिए.'

(इनपुट- एजेंसी)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news