भारत कब तक बन जाएगा 5 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था? मुख्य आर्थिक सलाहकार ने बताई डेडलाइन
Advertisement
trendingNow11086459

भारत कब तक बन जाएगा 5 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था? मुख्य आर्थिक सलाहकार ने बताई डेडलाइन

पीएम नरेंद्र मोदी के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन (V Ananth Nageswaran) ने देश के आर्थिक विकास को लेकर अहम बात कही है. उन्होंने उस डेडलाइन का खुलासा कर दिया है, जब देश 5 ट्रिलियन डॉलर वाली इकॉनॉमी बन सकता है.

फाइल फोटो

Union Budget 2022: पीएम नरेंद्र मोदी के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन (V Ananth Nageswaran) ने देश के आर्थिक विकास को लेकर अहम बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर देश में से 9 प्रतिशत की सतत वृद्धि जारी रहती है तो भारत वित्त वर्ष 2025-26 तक या इसके अगले वित्त वर्ष में पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है.

  1. '3 ट्रिलियन डॉलर की बन चुकी इकॉनॉमी'
  2. उद्योग जगत ने बजट को सराहा
  3. कंपनियों ने कहा, संतुलित बजट पेश किया

'3 ट्रिलियन डॉलर की बन चुकी इकॉनॉमी'

मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन (V Ananth Nageswaran) ने कहा कि डॉलर के लिहाज से सकल घरेलू उत्पाद (GDP) पहले ही तीन हजार अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर चुका है. उन्होंने कहा, ‘यदि हम आठ से नौ फीसदी वास्तविक जीडीपी को कायम रख पाते हैं तो यह डॉलर के आधार पर 8 फीसदी जीडीपी वृद्धि होगी.’

उद्योग जगत ने बजट को सराहा

वहीं बजट पर उद्योग जगत के दिग्ग्जों ने भी अपनी राय दी है. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘बजट हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को आत्मानिर्भर बनाने के दृष्टिकोण के अनुरूप है: एक डिजिटल महाशक्ति, निरंतरता में भरोसा रखने वाला नेता और एक स्वस्थ राष्ट्र.’’

आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने कहा, ‘एक बार फिर दूरदर्शी, भविष्योन्मुखी और विकासोन्मुखी बजट पेश करने के लिए मैं वित्त मंत्री को बधाई देता हूं. यह बजट एक प्रतिस्पर्धी और जुझारू भारत के निर्माण के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है.’

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘संक्षिप्तता हमेशा एक गुण रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सबसे छोटा बजट संबोधन सबसे प्रभावशाली साबित हो सकता है.’

कंपनियों ने कहा, संतुलित बजट पेश किया

डाबर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहित मल्होत्रा कहते हैं, ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के केंद्रीय बजट 2022-23 ने संभवत: अल्पकालिक खपत को बढ़ावा देने की जनसाधारण आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया हो, लेकिन इसमें निश्चित रूप से प्रभावशाली दीर्घकालिक विकासोन्मुखी कदम के सभी तत्व हैं.'

ये भी पढ़ें- Union Budget 2022: राहुल गांधी की किस बात से भड़क गईं निर्मला सीतारमण, बोलीं- बिना समझ के न करें टिप्पणी

फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति भी बजट पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा, ‘यह विकासोन्मुखी, समावेशी और संतुलित बजट है. जिसका ध्यान भौतिक और डिजिटल आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने,‘मेक इन इंडिया’ स्टार्ट अप परिवेश को बढ़ावा देने पर है.’

LIVE TV

Trending news