केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में हुए भर्ती
Advertisement
trendingNow1725484

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में हुए भर्ती

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार (8 अगस्त) को उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है. मेघवाल ने खुद ट्विटर अकाउंट पर कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में हुए भर्ती

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal ) की कोरोना रिपोर्ट (Covid-19) पॉजिटिव आई है. शनिवार (8 अगस्त) को उन्हें एम्स (AIIMS) ट्रॉमा सेंटर के प्राइवेट वार्ड में  भर्ती कराया गया है. मेघवाल ने खुद ट्विटर अकाउंट पर कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की है.

  1. 8 अगस्त को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हुए केंद्रीय मंत्री राम मेघवाल
  2. ट्विटर पर मंत्री ने खुद की कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी 
  3. अपने साथियों से किया निवेदन, मेरे संपर्क में आने वाले लोग रखें सेहत का ध्यान 

मेघवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जांच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है लेकिन चिकित्सकीय सलाह पर AIIMS में भर्ती हूं. मेरा निवेदन है कि जो लोग बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.'

बता दें कि डॉक्टरों ने उनकी 60 साल से अधिक उम्र को ध्यान में रखते हुए अस्‍पताल में भर्ती होने की सलाह दी है. ट्रॉमा सेंटर में डॉक्‍टर उनके स्‍वास्‍थ्‍य की निगरानी कर रहे हैं. वहीं मेघवाल के स्टाफ और परिवार ने अपने आप को घर में किया आइसोलेट किया है. 

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्‍पात मंत्री धमेंद्र प्रधान भी कोरोना संक्रमित हैं. अमित शाह गुरुग्राम स्‍थित मेदांता अस्‍पताल में भर्ती हैं.

बीते दिन शुक्रवार (7 अगस्त) को छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है.

कोरोना जांच के लिए धरमलाल कौशिक का सैंपल 6 अगस्त की रात लिया गया था, जिसके बाद शुक्रवार को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में अब उनके संपर्क में आए लोगों से भी जांच करवाने के लिए कहा गया है. धरमलाल कौशिक स्वास्थ्य खराब होने के चलते आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे.

दो सप्ताह पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी महामारी का शिकार हुए थे. उनका इलाज भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में हुआ था. 5 अगस्त को शिवराज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. फिलहाल वे अपने घर में हैं. 

ये भी देखें-

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news