Covid-19: बगैर लक्षण के कोरोना पॉजिटिव निकले केंद्रीय मंत्री Santosh Gangwar, ट्वीट कर दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1883366

Covid-19: बगैर लक्षण के कोरोना पॉजिटिव निकले केंद्रीय मंत्री Santosh Gangwar, ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्वीट करके कहा, 'आप को बताना चाहता हूं कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मुझे किसी भी प्रकार का सिमटम नहीं है, निवेदन है कि मुझसे संपर्क में आये सभी लोग, कृपया कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करें, हम सब मिलकर इस महामारी से जीत हासिल करेंगे.'

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति विकराल होती जा रही है. आम हो या खास कोई कोरोना वायरस किसी को भी शिकार बनाने में परहेज नहीं कर रहा है. देश में कई नेता और वीआईपी लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. वहीं हालिया हाईप्रोफाइल कोरोना केस की बात करें तो केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 

  1. देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति गंभीर हुई
  2. लगातार सामने आ रहे हैं एक लाख के ऊपर नए केस
  3. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी हुए कोरोना से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्वीट करके कहा, 'आप को बताना चाहता हूं कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मुझे किसी भी प्रकार का सिमटम नहीं है, निवेदन है कि मुझसे संपर्क में आये सभी लोग, कृपया कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करें, हम सब मिलकर इस महामारी से जीत हासिल करेंगे.'

केंद्रीय मंत्री ने की अपील

ये भी पढ़ें- बेहद खतरनाक हुआ Corona, RT-PCR टेस्ट को भी दे रहा धोखा, Symptoms के बावजूद Negative आ रही रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- Corona Impact: इकोनॉमी के लिए बुरे संकेत, अप्रैल में IIP गिरी, महंगाई बढ़ी, बेरोजगारी संकट फिर गहराया

सरोज पांडेय भी कोरोना संक्रमित

वहीं बीजेपी सांसद सरोज पांडेय भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने भी ट्वीट करते अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. 
 

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. कई दिनों से लगातार एक लाख के ऊपर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2021: बदल सकती है सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख, Covid-19 संक्रमण ने बढ़ाई चिंता

अनिल बलूनी भी कोरोना संक्रमित

बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने भी ट्वीट करते हुए खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'मित्रों, आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मैंने तत्काल उपचार प्रारम्भ कर दिया है. कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. आप सभी भी अपना ध्यान रखें.

LIVE TV

 

24 घंटे में 161736 लोग हुए संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 61 हजार 736 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 879 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 452 हो गई है और 1 लाख 71 हजार 58 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news