Trending Photos
नई दिल्ली: फटी जींस (Ripped Jeans) को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के बयान की वजह से हाल के दिनों में जमकर बवाल मचा था. अब केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने तीरथ सिंह रावत को खरी-खोटी सुनाई है. रावत उस समय आलोचनाओं के घेरे में आ गए जब उन्होंने कहा कि मूल्यों में आई गिरावट युवाओं के अजीबोगरीब फैशन से झलकता है और वे घुटने पर फटी जींस पहनकर अपने को खास समझने लगते हैं.
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की 'फटी जींस' टिप्प्पणी को लेकर हुए विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'लोग किस तरह से कपड़े पहनें, इससे नेताओं का कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि उनका काम नीति निर्धारण करना और कानून का शासन सुनिश्चित करना है.'
लाइव टीवी
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने 'इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव' के सातवें संस्करण में कहा कि कुछ चीजें पवित्र हैं और उनमें से एक है महिलाओं का अपनी जिंदगी जीने के तरीके को चुनना और जिस तरीके से वे सही समझें, समाज से जुड़ने का.' उन्होंने कहा, 'नेताओं का इस बात से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए कि लोग किस तरह से कपड़े पहनते हैं, क्या खाते हैं, वे क्या करते हैं, क्योंकि हमारा काम नीति बनाना है और कानून का शासन सुनिश्चित करना है. कई नेताओं ने गलत बयानबाजी की है.'
तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा था कि मैं फ्लाइट में जा रहा था, जहां एक महिला मेरी बगल में बैठी थी. उस महिला को जब मैंने देखा तो नीचे उसने गम बूट पहने थे और घुटने के पास जींस फटी थी. महिला एनजीओ चलाती थी. फटे जींस पहनकर महिला कैसी संस्कृति को जन्म देंगी और बच्चों को कैसे संस्कार देंगीं.'