Corona से इतने रेल कर्मचारियों की हुई मौत, सरकार ने राज्‍य सभा में दी बड़ी जानकारी
Advertisement
trendingNow1847131

Corona से इतने रेल कर्मचारियों की हुई मौत, सरकार ने राज्‍य सभा में दी बड़ी जानकारी

रेल मंत्री ने बताया कि इस महामारी के दौरान 32,641 रेलवे कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. 

Corona से इतने रेल कर्मचारियों की हुई मौत, सरकार ने राज्‍य सभा में दी बड़ी जानकारी

नई दिल्‍ली:  कोविड-19 (COVID-19 ) महामारी के कारण अब तक 592 रेल कर्मचारियों की मौत हुई और इस दौरान न तो किसी कर्मचारी को बिना वेतन के छुट्टी पर भेजा गया और न ही ऐसा कोई कर्मचारी है जिसे 2020 में वेतन नहीं मिला हो. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शुक्रवार को राज्य सभा (Rajya Sabha) में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. 

ये भी पढ़ें- इस राज्‍य में 5 रुपये सस्‍ता हुआ पेट्रोल; शराब की कीमत भी 25% घटी

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विनय विश्वम ने सरकार से जानना चाहा था कि मार्च 2020 से कुल कितने कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेजा गया और वर्तमान में कितने रेल कर्मचारी है जिन्हें इस दौरान एक महीने से अधिक समय से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है. 

इसके जवाब में गोयल (Piyush Goyal) ने कहा, ‘कोविड-19 के कारण ऐसा कोई भी रेलवे कर्मचारी नहीं है, जिसे छुट्टी पर भेजा गया अथवा जिसे मार्च 2020 से वेतन नहीं मिला. ’

ये भी पढ़ें- पटरी पर सभी ट्रेनों को उतारने की तैयारी! इस तारीख से चलाई जाएंगी सभी ट्रेनें? 

एक अन्य सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि इस महामारी के दौरान 32,641 रेलवे कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. 

उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 के कारण 592 रेलवे कर्मचारी की मृत्यु हुई है. ’

गोयल ने बताया कि कोरोना संक्रमित रेल कर्मचारियों के उपचार के लिए 48 कोविड देखभाल केंद्र उपलब्ध हैं.

उन्होंने कहा, ‘वित्त मंत्रालय ने विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक के माध्यम से रेल मंत्रालय को कोविड संबंधी व्यय के लिए सहायता मुहैया कराई है. ’

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news