Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Elections 2021) की तैयारी में बीजेपी (BJP) पूरी तरह जुट गई है. इसी कड़ी में BJP जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है. जन आशीर्वाद यात्रा केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में उत्तर प्रदेश से शामिल किये गये सभी नये 07 मंत्री निकालेंगे.
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त से शुरू होने जा रही है और 20 अगस्त को इसका समापन होगा. यूपी में लगभग 36 लोक सभा और 120 विधान सभा क्षेत्रों से गुजरेगी. बीजेपी ने इसके लिए अलग-अलग मंत्रियों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दे दी है-
1. केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा 16 अगस्त को यात्रा वृंदावन मथुरा से शुरू करेंगे. मथुरा जिला व महानगर की कुछ विधान सभाओं से होते हुए आगरा जिला, आगरा महानगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर से होते हुए 19 अगस्त को बदायूं में समाप्त होगी.
2. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की यात्रा फिरोजाबाद से 18 अगस्त को शुरू होगी. यात्रा का समापन मथुरा में होगा.
3. केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा 17 अगस्त को ललितपुर से जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ करेंगे. यात्रा झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट होते हुए 19 अगस्त को फतेहपुर पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा.
4. केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर 16 अगस्त को मोहान उन्नाव से जन आशीर्वाद यात्रा का शुरू करेंगे. यात्रा उन्नाव रायबरेली बाराबंकी होते हुए 18 अगस्त को सीतापुर में समाप्त होगी.
5. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा भी 16 अगस्त को संडीला हरदोई से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा का शुरू करेंगे. यह यात्रा हरदोई, लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, अयोध्या होते हुए 19 अगस्त को अम्बेडकर नगर में खत्म होगी.
6. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल 18 अगस्त को प्रयागराज से यात्रा शुरू करेंगी. यात्रा का समापन 19 अगस्त को मिर्जापुर में होगा.
7. केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी 16 अगस्त को बस्ती पहुंचकर यात्रा शुरू करेंगे. यात्रा बस्ती, सिदार्थनगर होते हुए 18 अगस्त को महराजगंज में समाप्त होगी.
LIVE TV