Video: 'मेरे पति पर बरसाई लाठियां, वो गुंडा-मवाली है क्या?' जयंत चौधरी की पत्नी का 'इमोशनल' वीडियो
Advertisement
trendingNow11094148

Video: 'मेरे पति पर बरसाई लाठियां, वो गुंडा-मवाली है क्या?' जयंत चौधरी की पत्नी का 'इमोशनल' वीडियो

यूपी असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) में पहले चरण के इलेक्शन गुरुवार को खत्म हो गए. इससे पहले RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी (Charu Chowdhary) ने समर्थकों को अपने पक्ष में करने के लिए भावनात्मक दांव चला.

RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी

लखनऊ: यूपी असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) में पहले चरण के इलेक्शन गुरुवार को खत्म हो गए. सभी पार्टियां वोटर्स को अपने पाले में खींचने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. अब राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chowdhary) की पत्नी चारू (Charu Chowdhary) के इमोशनल दांव वाला वीडियो वायरल हो रहा है. 

  1. 'मेरे पति को लाठियां क्यों मारी गईं'
  2. जाटों को अपने पाले में करने की कोशिश
  3. हाथरस लाठीचार्ज पर उठाई उंगली

'मेरे पति को लाठियां क्यों मारी गईं'

वायरल हो रहे वीडियो में चारू चौधरी (Charu Chowdhary) आरोप लगा रही हैं, 'क्‍या मतलब था मेरे पति पर इतनी लाठियां बरसाने का, गुंडा है वो या मवाली है? क्‍या गलत किया था जयंत चौधरी (Jayant Chowdhary) ने? ठीक है आप प्रशासन हैं, आप सरकार हैं. आपका मन चाहा तो आपने उन पर लाठियां बरसा दीं. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उन लाठियों का पूरा हिसाब पश्चिम उत्‍तर प्रदेश देगा'.

जाटों को अपने पाले में करने की कोशिश

चारू चौधरी (Charu Chowdhary) के इस वीडियो को RLD ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया. राजनीतिक पंडितों के मुताबिक यूपी में गुरुवार को हुए पहले चरण के चुनाव में पश्चिमी यूपी के जिलों में वोट डाले गए. RLD का बेस भी यूपी के इसी हिस्से में माना जाता है. ऐसे में माना जा रहा है कि पहले चरण की वोटिंग से पहले चारू चौधरी ने यह बयान देकर अपने समर्थक मतदाताओं खासकर जाटों को पार्टी के फेवर में करने का भावनात्मक दांव चला. हालांकि यह दांव कितना सफल रहा, इसका पता अब 10 मार्च को ही चलेगा. 

ये भी पढ़ें- CM योगी के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत, कहा- 'उन्हें पराजित कौन करेगा जिनके रक्षक राम हैं'

हाथरस लाठीचार्ज पर उठाई उंगली

बता दें कि हाथरस रेप विक्टिम से मिलने के लिए जयंत चौधरी (Jayant Chowdhary) अक्टूबर 2020 में हाथरस गए थे. राजनेताओं के लगातार हाथरस आने की कोशिशों की वजह से मामला तूल पकड़ चुका था. जिसके बाद प्रशासन ने जिले में धारा-144 लगा दी थी. जयंत चौधरी ने जब अपने समर्थकों के साथ जबरदस्ती करके जाने की कोशिस की तो पुलिस ने लाठी चलाकर उन्हें और उनके समर्थकों को वहां से खदेड़ दिया था. इस बात को मुद्दा बनाकर चारू चौधरी ने अपने समर्थकों से बीजेपी सरकार को जवाब देने की अपील की. 

LIVE TV

Trending news