चुनाव से पहले यूपी में दल-बदल का दौर, अब तक 20 नेता सपा में हुए शामिल
Advertisement
trendingNow11068198

चुनाव से पहले यूपी में दल-बदल का दौर, अब तक 20 नेता सपा में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले सूबे में दल-बदल की सियासत तेज हो गई है. हर पार्टी अपना खेमा मजबूत करने में जुटी है और ऐसे में नेता भी अपने लिए बेहतर मौका खोज रहे हैं. इस कड़ी में स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है.  

यूपी में दल-बदल की सियासत तेज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले सत्ताधारी दल बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है. उनके इस्तीफे के बाद कुछ और बीजेपी नेता सपा में शामिल हो सकते हैं. पहले ही मौर्य के बाद 2-3 नेताओं ने बीजेपे का साथ छोड़ दिया है. 

  1. स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ी बीजेपी
  2. पिछले दिनों 20 नेता सपा में हुए शामिल
  3. 10 नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

बीजेपी छोड़ सपा में शामिल 20 नेता

जानकारी के मुताबिक अब 2 मंत्री और करीब 10 बीजेपी विधायक ऐसे हैं जो जल्द सपा में शामिल हो सकते हैं. इन्हें मनाने के लिए बीजेपी की ओर से कोशिश जारी हैं और इस काम का जिम्मा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को सौंपा गया है. पिछले दिनों 20 ऐसे नेता हैं जो बीजेपी का साथ छोड़ सपा में जा चुके हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम स्वामी प्रसाद मौर्य का है.

1. स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री व बीजेपी विधायक 
 2. राकेश राठौर, बीजेपी विधायक, सीतापुर 
 3. जय चौबे, विधायक बीजेपी, संतकबीरनगर 
 4. माधुरी वर्मा, विधायक, बीजेपी, नानपारा, बहराइच
 5. आरके शर्मा, विधायक, बीजेपी, बिल्सी, बदायूं
 6. रमाकान्त यादव, पूर्व सांसद, बीजेपी, आजमगढ़ 
 7. शिवशंकर सिंह पटेल, बुंदेलखंड
 8. राकेश त्यागी, पूर्व मंत्री बुलंदशहर
 9. उत्तम चंद्र राकेश, यूपी अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी महासभा
 10. श्रीराम भारती, पूर्व विधायक, मिर्जापुर
 11. हेमंत निषाद, आगरा
 12. बृजेश गौतम, अलीगढ़
 13. दीपक विग, नोएडा
 14. इंद्रपाल, पूर्व विधायक, औरेया
 15. अरविन्द गुप्ता, फ़र्रूखाबाद 
 16. कृपाशंकर पटेल, भगवंतनगर, उन्नाव
 17. राहुल लोधी, रायबरेली 
 18. एच एन पटेल, मऊ 
 19. त्रयंबक पाठक, बस्ती 
 20. हरिओम उपाध्याय, बुंदेलखंड

ये भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव से ठीक पहले क्यों छोड़ी BJP? जानिए Inside Story

इन नेताओं के अलावा बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति और शाहजहांपुर के तिलहर से विधायक रोशल लाल ने भी सत्ताधारी दल का साथ छोड़ दिया है. बीजेपी में विधान सभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे पर मंथन चल रहा है लेकिन इस बीच पार्टी के नेताओं का एक के बाद एक जाना चिंता का विषय बन चुका है. 

10 नेताओं ने थामा BJP का दामन

हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट लंबी है. पिछले दिनों कई बड़े नेताओं ने अन्य दलों का साथ छोड़ बीजेपी ज्वाइन भी की है. इनमें सबसे बड़ा नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का है.

1. जितिन प्रसाद, कांग्रेस, शाहजहांपुर
 2. अदिति सिंह, विधायक कांग्रेस, रायबरेली
 3. वंदना सिंह, विधायक, बीएसपी,आजमगढ़
 4. सुभाष पासी, विधायक सपा, गाजीपुर
 5. शतरूद्घ प्रकाश, MLC, सपा 
 6. अजीत बालियान, बीएसपी अलीगढ़
 7. नरेन्द्र भाटी, सपा, MLC, नोएडा
 8. पप्पू सिंह, सपा, MLC, बलिया 
 9. सीपी चंद, सपा, MLC, गोरखपुर 
 10. रमा निरंजन, सपा, MLC, ललितपुर 

साफ है कि विधान सभा चुनाव से पहले हर पार्टी अपना खेमा मजबूत करने में जुटी है. ऐसे में नेता भी अपने लिए उचित स्थान और मौके की तलाश में दल-बदली करने में लग गए हैं. लेकिन आखिर में कौन सा खेमा बाजी मारेगा, इसका पता तो 10 मार्च को आने वाले विधान सभा चुनाव के नतीजों से चलेगा.

LIVE TV

Trending news