Trending Photos
UP By Election Result 2022: उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. गौर करने वाली बात यह है कि दोनों लोकसभा क्षेत्र रामपुर और आजमगढ़ में लंबे समय से समाजवादी पार्टी की मजबूत पकड़ थी. लेकिन इन चुनावी नतीजों ने कहीं न कहीं साबित कर दिया है कि इन क्षेत्रों में सपा की पकड़ कमजोर हुई है. आइये आपको बताते हैं जीत पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्या कहा.
यूपी उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत
सत्तारूढ़ भाजपा के उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से दो लोकसभा सीटों पर कब्जा करने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि लोगों ने एक संदेश भेजा है कि वे वंशवादी और जातिवादी दलों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं, जो सांप्रदायिक तनाव को भड़काते हैं.सीएम योगी ने कहा कि भाजपा की 'डबल इंजन सरकार' केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में 'दोहरी जीत' हासिल की है.
डबल इंजन की भाजपा सरकार की आजमगढ़ व रामपुर में डबल जीत प्रदेश की राजनीति में 2024 के चुनाव के लिए दूरगामी संदेश दे रही है।
श्री घनश्याम सिंह लोधी जी एवं श्री दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' जी को बधाई!
प्रदेश की जनता-जनार्दन का इस संदेश के लिए आभार एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 26, 2022
जीत पर क्या बोले सीएम योगी
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने घोषणा की कि भाजपा उम्मीदवार घनश्याम लोधी रामपुर से और दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ से जीते हैं. सीएम योगी ने कहा कि उपचुनावों के नतीजों ने 2024 के आम चुनावों के नतीजे का संकेत दिया है. उत्तर प्रदेश में उपचुनाव समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी नेता आजम खान के क्रमशः आजमगढ़ और रामपुर सीटों से इस्तीफे के कारण हुए थे.
ये भी पढ़ें- Delhi Bypool Results: राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर फिर लहराया AAP का परचम, दुर्गेश पाठक ने दर्ज की जीत
भाजपा की जीत 'ऐतिहासिक': पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनावों में भाजपा की जीत की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र और उत्तर प्रदेश में 'डबल इंजन' सरकारों के लिए व्यापक पैमाने पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत देता है. पीएम मोदी ने यूपी के भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा, 'हमारी सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना जारी रखेगी. मैं अपने कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं हम लोगों के बीच काम करते रहेंगे और जनकल्याण के मुद्दे उठाते रहेंगे.'
The by-poll wins in Azamgarh and Rampur are historic. It indicates wide-scale acceptance and support for the double engine Governments at the Centre and in UP. Grateful to the people for their support. I appreciate the efforts of our Party Karyakartas. @BJP4UP
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2022
बीजेपी की जीत महत्वपूर्ण
पार्टी के लिए मुश्किल मानी जाने वाली रामपुर और आजमगढ़ में बीजेपी की जीत महत्वपूर्ण है क्योंकि ये पहले समाजवादी पार्टी के दिग्गज आजम खान और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास थी. दोनों नेताओं ने राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था.
LIVE TV