सपा प्रवक्ता ने UP बीजेपी अध्यक्ष को भेजा ताला, तीन चाबियों के जरिए इन तीन नेताओं के नाम संदेश
Advertisement
trendingNow11068483

सपा प्रवक्ता ने UP बीजेपी अध्यक्ष को भेजा ताला, तीन चाबियों के जरिए इन तीन नेताओं के नाम संदेश

सपा (SP) नेता ने BJP का साथ छोड़ चुके नेताओं का जिक्र करते हुए लिखा, 'ओमप्रकाश राजभर, राजमाता कृष्णा पटेल ,संजय चौहान और अब स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी के साथ हैं. स्वतंत्र देव सिंह जी को एक ताला तोहफे के रूप में भेजते हुए कहा है 10 मार्च के बाद उसे लगाकर लौट जाइएगा, लहर नहीं, सपा की आंधी चल रही है.'

फोटो: (@IPSinghSp)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) तथा सत्तारूढ़ दल के दो अन्य विधायकों के इस्तीफे के बाद समाजवादी पार्टी (SP) प्रवक्ता आई पी सिंह ने प्रदेश बीजेपी (BJP) अध्यक्ष को चुनाव के बाद पार्टी मुख्यालय पर लगाने के लिए ताला भेजा है.

  1. समाजवादी पार्टी ने कसा तंज
  2. बीजेपी नेताओं को भेजे ताले
  3. नतीजों को लेकर कही ये बात
  4.  

सिंह ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा दो अन्य पार्टी नेताओं को ताले भेजे हैं ताकि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद वे पार्टी मुख्यालय पर ताला डालकर घर जा सकें.

सत्ता पक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश

उन्होंने BJP का साथ छोड़ चुके कुछ नेताओं का जिक्र करते हुए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा 'ओमप्रकाश राजभर, राजमाता कृष्णा पटेल ,संजय चौहान और अब स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के साथ हैं. मैंने भाजपा मुख्यालय पर स्वतंत्र देव सिंह जी को एक ताला तोहफे के रूप में भेज दिया है, 10 मार्च के बाद लगा घर लौट जाइएगा, लहर नहीं, अब सपा की आंधी चल रही है.'

तीन नेताओं के लिए तीन चाबियां

सिंह ने ताले की तस्वीर भी साझा की है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा 'इस ताले के साथ तीन चाबियां हैं जो क्रमशः स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुविधा अनुसार अपने-अपने उपयोग में ले सकते हैं.'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा 'जो लोग कह रहे हैं कि ताला अलीगढ़ का होना चाहिए उन भाइयों को बताना था कि ताला ‘हरीसन लॉक्स’ अलीगढ़ का ही है. नफ़रत की दुकान को, मजबूती से लॉक कर देगा.'

ये भी पढ़ें- MP: लावारिस मवेशियों से परेशान लोगों ने किया ऐसा काम, अधिकारी रह गए हैरान

इस्तीफे के बाद ताबड़तोड़ ट्वीट

सपा प्रवक्ता आई. पी. सिंह ने यह टिप्पणी प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा तिंदवारी से बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से पार्टी विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर देहात की बिल्हौर सीट से भाजपा विधायक भगवती सागर के इस्तीफा देने के बाद की है.

इस्तीफों से पहले दिए थे सपा प्रवक्ता ने संकेत

आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस फैसले से ठीक 24 घंटे पहले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा था कि मामला 15 और 85 का है क्योंकि समाजवादी और अंबेडकरवादी एक साथ आ गए हैं. 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौर्य द्वारा राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेजे जाने के बाद अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में मौर्य के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए पार्टी में उनका स्वागत किया है.

(इनपुट भाषा के साथ)

LIVE TV

 

Trending news