नीलकंठ महादेव मंदिर पर CM योगी की बड़ी बहन लगाती हैं प्रसाद की दुकान, रोज मांग रहीं ये वरदान
Advertisement
trendingNow11105134

नीलकंठ महादेव मंदिर पर CM योगी की बड़ी बहन लगाती हैं प्रसाद की दुकान, रोज मांग रहीं ये वरदान

देश के सबसे शक्तिशाली सूबे के सीएम की बहन रोज नीलकंठ महादेव पर अपने भाई की सफलता के लिए प्रार्थना कर रही हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन यहीं मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकान लगाती हैं. 

योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन.

नई दिल्ली:  ऋषिकेश से 36 किलोमीटर दूर नीलकंठ महादेव मंदिर लाखों श्रद्धालुओं के आस्‍था का केंद्र है. इसी मंदिर के बाहर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन प्रसाद की दुकान लगाती हैं. वह रोज मंदिर में अपने भाई की सफलता की प्रार्थना करती हैं. 

  1. सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन कर रहीं प्रार्थना 
  2. ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव के बाहर लगाती हैं प्रसाद की दुकान 
  3. उत्‍तर प्रदेश के चुनावों में छोटे भाई योगी की जीत की कर रहीं कामना 

सीएम योगी की बड़ी बहन हैं शशि पयाल 

नीलकंठ महादेव मंदिर के बाहर प्रसाद की 70 दुकानों में से एक दुकान यूपी के सीएम योगी की बड़ी बहन की भी है. इस दुकान पर आने वाले लोग कम ही जानते हैं कि वे जिस दुकान से सामान ले रहे हैं या चाय-नाश्ता कर रहे हैं, वह देश के सबसे शक्तिशाली सूबे उत्तर प्रदेश के सीएम की सबसे बड़ी बहन शशि पयाल हैं. 

यह भी पढ़ें: UP: एमपी का चुनाव लड़ चुकी युवती को घसीट-घसीट कर पीटा, वीडियो वायरल

रोज करती हैं महादेव से ये प्रार्थना 

उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनावों के बीच शशि प्रतिदिन भाई की विजय के लिए नीलकंठ महादेव से प्रार्थना करना नहीं भूलतीं. शशि कहती हैं कि भाई के मस्तक पर विजय का तिलक देखना ही मेरा सपना है. 

1994 के बाद कलाई पर नहीं बांधी राखी 

बचपन के दिनों को याद करते हुए शशि कहती हैं कि बचपन से ही योगी का स्वभाव अन्य भाई-बहनों से अलग था. वह गंभीर प्रवृति के थे. हर वर्ष वह रक्षाबंधन पर उन्हें राखी अवश्य भेजती हैं लेकिन यह अलग बात है साल 1994 में योगी आदित्यनाथ के संन्यास लेने के बाद कभी उनकी कलाई पर राखी बांधने का अवसर नहीं मिला. योगी के संन्यास लेने के बाद भी उन्हें उम्मीद थी कि एक दिन भाई लौट आएगा लेकिन दिन बीतने के साथ यह तय हो गया कि अब यह संभव नहीं है. 

सात भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं शशि

दरअसल, सादगी का भाव योगी आदित्यनाथ को परिवार से विरासत में मिला है. 7 भाई-बहनों में शशि सबसे बड़ी और योगी पांचवे नंबर के हैं. योगी पौड़ी जिले में यमकेश्वर ब्लाक में पंचूर गांव के रहने वाले हैं. 31 वर्ष पहले शशि का विवाह कोठार गांव के पूरण सिंह पयाल से हुआ. पति-पत्नी हर दिन कोठार गांव से ढाई किलोमीटर दूर नीलकंठ महादेव मंदिर पैदल ही आते हैं. प्रतिदिन सुबह सात बजे दुकान खोलते हैं और शाम चार बजे तक गांव लौट जाते हैं. शशि के तीन बच्चे हैं, दो बेटे और एक बेटी. एक बेटे का विवाह हो चुका है. 

सीएम योगी को बहुत पसंद था बहन के हाथ का खाना 

शशि बताती हैं कि योगी आदित्यनाथ को उनके हाथ का बना भोजन बहुत पसंद था. हालांकि, अब उनके साथ भोजन किए भी वर्षों बीत गए हैं.  शशि के अनुसार आखिरी बार योगी से उनकी भेंट 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान हुई थी तब वह विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए ऋषिकेश, यमकेश्वर और रायवाला आए थे. इसी दौरान वह अपने गांव पंचूर गए. तब परिवार के सभी लोग गांव में जमा हुए और योगी के साथ समय बिताया था. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news