Trending Photos
लखनऊः पांच राज्यों में मतदान समाप्त होने के बाद अब सभी को नतीजों का इंतजार है. लेकिन उत्तर प्रदेश की सियासत एक नया ही रंग लेती दिखाई दे रही है. यूपी में EVM को लेकर घामासाम बढ़ता ही चला जा रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने EVM के साथ धांधली कर चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर उन्होंने नतीजे आने तक सपाइयों को मजबूती खड़े रहने के लिए कहा है. आइये आपको बताते हैं यूपी में EVM को लेकर जारी संघर्ष के बारे में.
मतगणना केंद्रों को ‘लोकतंत्र का तीर्थ’ समझकर वहाँ जाएं और डटे रहें और सत्तापक्ष द्वारा चुनाव परिणाम में हेराफेरी की हर साज़िश को असंभव बना दें!
सपा-गठबंधन की जीत हो रही है, तभी तो भाजपाई धांधली की कोशिश कर रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 9, 2022
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि मतगणना केंद्रों को ‘लोकतंत्र का तीर्थ’ समझकर वहां जाएं और डटे रहें और सत्तापक्ष द्वारा चुनाव परिणाम में हेराफेरी की हर साजिश को असंभव बना दें! सपा-गठबंधन की जीत हो रही है, तभी तो भाजपाई धांधली की कोशिश कर रहे हैं.
अब आपको बताते हैं यह पूरा माजरा है क्या? EVM को लेकर समाजवादी पार्टी मतदान खत्म होने के बाद से ही मुखर है. सपा ने अंतिम चरण में हुए मतदान के कुछ केंद्रों पर EVM को लेकर धांधली का आरोप लगाया था. जिसके बाद पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपाइयों ने EVM रूम के बाहर हंगामा किया था. देर रात तक सपा कार्यकर्ता वहीं डटे रहे थे. बाद में वाराणसी के एडीएम पर कार्रवाई की गई और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.
आज बुधवार को नतीजों से ठीक एक दिन पहले फिर सपा कार्यकर्ताओं ने बैलट पेपर के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया. बैलट पेपर के साथ छेड़छाड़ के आरोप का मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में सामने आया है. मामले के तूल पकड़ते ही जिलाधिकारी ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया. लेखपाल के पास से सपा नेताओं ने बैलेट पेपर बरामद किया था. लेखपाल के खिलाफ FIR दर्ज करने के भी आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही सोनभद्र जिले में SDM को हटा दिया गया है.
LIVE TV