यूपी चुनावः स्मृति ईरानी का अखिलेश पर बड़ा हमला, बोलीं- यह ‘संस्कार बनाम गुंडाराज’ का चुनाव
Advertisement
trendingNow11104606

यूपी चुनावः स्मृति ईरानी का अखिलेश पर बड़ा हमला, बोलीं- यह ‘संस्कार बनाम गुंडाराज’ का चुनाव

UP Assembly Election 2022: यूपी विधान सभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रयागराज में अखिलेश यादव पर जमकर बरसीं.

यूपी चुनावः स्मृति ईरानी का अखिलेश पर बड़ा हमला, बोलीं- यह ‘संस्कार बनाम गुंडाराज’ का चुनाव

प्रयागराजः केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव को सोमवार को ‘संस्कार बनाम गुंडाराज’ करार दिया. ईरानी प्रयागराज में कटरा के नेतराम चौराहे पर शहर उत्तरी सीट से भाजपा प्रत्याशी हर्षवर्धन वाजपेयी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं.

  1. अखिलेश पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी
  2. प्रयागराज में चुनावी सभा को किया संबोधित
  3. हर्षवर्धन वाजपेयी को जिताने की अपील

स्मृति ईरानी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ईरानी ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने कहा, 'संस्कारों में फर्क देखिये. एक तरफ सपा में वरिष्ठों को मंच से धकेला जाता है, वहीं दूसरी ओर भाजपा में एक बेटा (हर्षवर्धन वाजपेयी) उम्मीदवार बनकर अपने पिता के सामने नतमस्तक होता है.' 

'यह चुनाव सुरक्षा बनाम गुंडाराज'

ईरानी ने कहा, 'यह चुनाव सुरक्षा बनाम गुंडाराज, विकास बनाम गुंडाराज का चुनाव है. जब बात शासन-प्रशासन की होती है तो भाजपा की सरकार में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया गया जिसका देशभर में विपक्षी पार्टियों ने उपहास उड़ाया.' 

'सपा के राज में पुलिस नेता की भैंस ढूंढ रही थी'

भाजपा नेता ने दावा किया कि इसी ‘एंटी रोमियो स्क्वायड’ ने पूरे प्रदेश में 15,000 से अधिक मनचलों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया, 'योगी-मोदी की सरकार में पुलिस प्रशासन अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे कर रही थी, वहीं सपा के राज में पुलिस नेता की भैंस ढूंढ रही थी.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news