Trending Photos
प्रयागराजः केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव को सोमवार को ‘संस्कार बनाम गुंडाराज’ करार दिया. ईरानी प्रयागराज में कटरा के नेतराम चौराहे पर शहर उत्तरी सीट से भाजपा प्रत्याशी हर्षवर्धन वाजपेयी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ईरानी ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने कहा, 'संस्कारों में फर्क देखिये. एक तरफ सपा में वरिष्ठों को मंच से धकेला जाता है, वहीं दूसरी ओर भाजपा में एक बेटा (हर्षवर्धन वाजपेयी) उम्मीदवार बनकर अपने पिता के सामने नतमस्तक होता है.'
ईरानी ने कहा, 'यह चुनाव सुरक्षा बनाम गुंडाराज, विकास बनाम गुंडाराज का चुनाव है. जब बात शासन-प्रशासन की होती है तो भाजपा की सरकार में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया गया जिसका देशभर में विपक्षी पार्टियों ने उपहास उड़ाया.'
संगम नगरी प्रयागराज की पावन भूमि पर आज इलाहाबाद दक्षिण व इलाहाबाद उत्तर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया।
भाजपा सरकार ने प्रदेश को विकासपथ पर आगे बढ़ाने के साथ-साथ गुंडाराज पर अंकुश लगाया है। @BJP4UP पर विश्वास जताते हुए, जनता एक बार फिर कमल खिलाने के लिए तैयार है। pic.twitter.com/1oyWusIcax
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 21, 2022
भाजपा नेता ने दावा किया कि इसी ‘एंटी रोमियो स्क्वायड’ ने पूरे प्रदेश में 15,000 से अधिक मनचलों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया, 'योगी-मोदी की सरकार में पुलिस प्रशासन अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे कर रही थी, वहीं सपा के राज में पुलिस नेता की भैंस ढूंढ रही थी.'
LIVE TV