Uttar Pradesh सरकार ने रद्द की Kanwar Yatra, Corona के चलते CM योगी ने लिया फैसला
Advertisement
trendingNow1944523

Uttar Pradesh सरकार ने रद्द की Kanwar Yatra, Corona के चलते CM योगी ने लिया फैसला

कोरोना वायरस महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस साल कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है. शनिवार देर शाम इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. 

फाइल फोटो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार शाम नया आदेश जारी करते हुए कांवड यात्रा (Kanwar Yatra) पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर सीएम ने ये फैसला लिया है.

  1. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल भी रद्द की कावंड यात्रा
  2. कोरोना वायरस की तीसरी लहर के चलते लिया गया फैसला
  3. शनिवार शाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी किया आदेश

कांवड़ संघों से बातचीत के बाद फैसला

उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ संघों से बातचीत के बाद ये फैसला सुनाया है. साथ ही अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए सख्ती से इसका पालन कराने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला सुनाया था. साथ ही कहा था कि राज्य सरकार प्रशासन की मदद से शिव भक्तों तक घर पर ही गंगाजल की डिलीवरी करने का प्रबंध करेगी. ऐसे में अगर कोई हरिद्वार की सीमा में घुसने की कोशिश करता है तो उसे क्वारंटीन कर दिया जाएगा. 

पहले योगी सरकार ने दी थी छूट

सीएम योगी ने पिछले हफ्ते कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसके बाद सीएम ने आदेश दिया था कि अधिकारी दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड राज्य से बातचीत कर कांवड़ यात्रा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करें. इसके साथ ही योगी सरकार की ओर से आदेश भी जारी हुआ था, जिसमें कहा गया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए कांवड़ यात्रा निकालने की इजाजत होगी.

SC ने दिया था पुनर्विचार का मौका

यूपी में कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने के बाद सुप्रीम कोर्ट में स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार से भी जवाब तलब किया. इस दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को कांवड़ यात्रा रद्द करने के निर्देश दिए. वहीं केंद्र सरकार ने भी साफ कहा है कि योगी सरकार को शिवमंदिरों तक गंगा जल उपलब्ध कराना चाहिए और कोरोना को देखते हुए हरिद्वार से कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं देनी चाहिए.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news