यूपी सरकार बना रही 18 से 45 साल के लोगों को Corona Vaccine देने की योजना, केंद्र को भेज रही प्रस्ताव
Advertisement
trendingNow1868177

यूपी सरकार बना रही 18 से 45 साल के लोगों को Corona Vaccine देने की योजना, केंद्र को भेज रही प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश की सरकार 18 से 45 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन (Corona Vaccine) देने की योजना बना रही है. योगी सरकार ने इस मामले में मंजूरी के लिए अपना प्रस्ताव केंद्र को भेज रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ: महीने के आखिर में पड़ने वाले होली के त्योहार के समय कोविड-19 (Covid-19) मामलों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार 18 से 45 साल के लोगों का टीकाकरण करने की योजना बना रही है. योगी सरकार ने इस मामले में मंजूरी के लिए अपना प्रस्ताव केंद्र को भेज रही है.

  1. यूपी सरकार 18 से 45 साल के लोगों का टीकाकरण की योजना
  2. यूपी में अब तक करीब 34 लाख लोगों को टीका लगाया गया है
  3. अब तक यूपी में कोरोना से 605915 लोग संक्रमित हो चुके हैं

इन लोगों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि महामारी को रोकने के लिए राज्य ने बढ़िया रणनीति बनाते हुए काम किया, जिसके कारण यहां पर रिकवरी रेट ज्यादा और मृत्यु दर कम रही. केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि 18 से 45 आयु वर्ग के उन युवाओं को भी कोविड-19 वैक्सीन लेने की अनुमति देनी चाहिए, खासकर जिन्हें टाइप-1 डायबिटीज, उच्च रक्तचाप की समस्या या दिल की बीमारी हो. साथ ही ऑटो-इम्यून बीमारियों वाले रोगियों का भी टीकाकरण करने की अनुमति दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- पुरुलिया की रैली में PM Modi ने बताया ममता बनर्जी की TMC का फुल फॉर्म, कहा- इसका मतलब ट्रांसफर माय कमीशन

लाइव टीवी

अब तक यूपी में 34 लाख लोगों को लगा टीका

इस मामले में सरकार शिक्षकों और बैंकिंग कर्मचारियों जैसे पेशेवरों को भी टीकाकरण में शामिल करने पर विचार कर रही है. बता दें कि हर्ड इम्युनिटी के लिए उत्तर प्रदेश को अपनी 22.79 करोड़ आबादी में से 30 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करना होगा, जो कि लगभग 6.8 करोड़ है. वहीं राज्य में अब तक करीब 34 लाख लोगों को टीकाकरण किया गया है, जो कि तय किए गए लक्ष्य का लगभग 5 प्रतिशत है.

यूपी में कोरोना के 2014 एक्टिव केस मौजूद

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus in UP) से 6 लाख 5 हजार 915 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 8751 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि राज्य में 5 लाख 95 हजार 150 लोग ठीक हो चुके हैं और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 2014 एक्टिव केस मौजूद हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news