Coronavirus: कर्फ्यू से प्रभावित लोगों को भत्ता देगी योगी सरकार, खाते में आएंगे 1 हजार रुपये
Advertisement
trendingNow1901533

Coronavirus: कर्फ्यू से प्रभावित लोगों को भत्ता देगी योगी सरकार, खाते में आएंगे 1 हजार रुपये

UP Govt To Give Allowance: यूपी सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि कोविड से बनी स्थिति में गरीब और जरूरतमंद लोगों को हो रही कठिनाई को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इससे राज्य के लगभग 15 करोड़ लोगों को लाभ होगा.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: PTI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार समाज के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को एक महीने के लिए एक हजार रुपये गुजारा भत्ता (UP Govt To Give Allowance) देगी. लगभग एक करोड़ लाभार्थियों में छोटे दुकानदार, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा/ई-रिक्शा चलाने वाले, नाई, धोबी, मोची और हलवाई आदि शामिल होंगे, जिन्हें कोरोना कर्फ्यू (Curfew) में आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है.

यूपी सरकार की तरफ से ये मदद रहेगी जारी

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने 24 मई तक कोरोना (Corona) कर्फ्यू बढ़ा दिया है. यूपी में पात्र अंत्योदय और घरेलू राशन कार्ड धारकों को तीन महीने के लिए मुफ्त राशन देने की घोषणा की गई है. गरीबों के लिए सामुदायिक रसोई भी चालू रहेगी.

15 करोड़ लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

यूपी सरकार के प्रवक्ता ने कहा, 'कोविड से बनी स्थिति में गरीब और जरूरतमंद लोगों को हो रही कठिनाई को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इससे राज्य के लगभग 15 करोड़ लोगों को लाभ होगा.'

ये भी पढ़ें- गांवों में कोरोना संक्रमण थामने के लिए सरकार ने कसी कमर, जारी की गाइडलाइन

इस बीच राज्य सरकार ने कहा है कि बुनियादी शिक्षा वर्ग को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थानों में 20 मई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी.

यूपी में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार कुछ धीमी पड़ने लगी है. यूपी में बीते 24 घंटे में 2,56,755 लोगों का टेस्ट किया गया. जिनमें 12,547 लोग नए संक्रमित मिले. इसके साथ ही 28,404 लोग संक्रमण से रिकवर हो गए. हालांकि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. यूपी में अब एक्टिव केस एक लाख 77,643 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- राजधानी दिल्ली में फिर बढ़ा लॉकडाउन, अब इस तारीख तक पाबंदियां रहेंगी जारी

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है. राज्य में पहले 18-44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण केवल 18 जिलों में ही चल रहा था, अब सोमवार से यह टीकाकरण 23 जिलों में शुरू हो जाएगा. टीकाकरण की प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है.

उन्होंने आगे कहा कि अब तक यूपी में 1,47,00,000 वैक्सीन की डोज दी गई है. इनमें से 1,16,00,000 लोगों को पहली और 31,00,000 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. 31,00,000 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news