उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चली हैं. 11 मई को होने वाली वोटिंग से पहले सूबे में नेताओं की बयानबाजी जारी है. इसी कड़ी में भरतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता माता लक्ष्मी और माता सरस्वती को लेकर दिए गए बयान पर बवाल होना तय माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी और सरस्वती जी साइकिल के डंडे पर या उसके कैरियर पर बैठकर नहीं आएंगी, बल्कि कमल के फूल पर आएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी नेता के इस बयान को लेकर लोगों में रोष व्याप्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के पूर्व विधायक गुप्ता अपने नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए यूपी के कौशांबी जिले में पहुंचे थे, इसी दौरान उन्होंने ये विवादित बयान दिया.


निकाय चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए सभी पार्टियों के नेता एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर भी पार्टी में भितरघात देखने को मिल रहा है. नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के चायल से पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता सराय अकिल कस्बा पहुंचे थे.


भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा, 'हम व्यापारी लोग हैं हम लक्ष्मी भी पूजते हैं और सरस्वती भी पूजते हैं. लक्ष्मी जी और सरस्वती जी साइकिल के डंडे और उसके कैरियर पर बैठ के नहीं आएंगी. कमल के फूल पर बैठकर आएंगी.' इसके बाद उन्होंने नाराज कार्यकर्ताओं को मनाते हुए कमल के निशान पर वोट डालने की अपील की.


संजय कुमार गुप्ता के इस बयान का निकाय चुनाव पर असर क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. हालांकि, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे इस चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है. इससे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संदेश भी जाएगा. प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के तहत यूपी में दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी. चुनाव के नतीजे की घोषणा 13 मई की जाएगी.


जरूरी खबरें


दिल्ली समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, जानें ताजा मौसम अपडेट
फर्जी IAS ने कई लोगों को लगाया चूना, पुलिस भी रह गई दंग
यूपी निकाय चुनाव तय करेगा लोकसभा चुनाव की राह? अखिलेश ने भाजपा पर बोला बड़ा हमला
'हिंदू को बिखरने नहीं दूंगा', बागेश्वर सरकार ने फिर हिन्दुओं की कराई घर वापसी
मुगल हरम का 'वियाग्रा' था 'आम', औरंगजेब से है ये खास कनेक्शन
The Kerala Story पर भड़के CM पिनराई विजयन, आरएसएस पर बोला हमला, सुनाई खरी-खरी
Watch: कैसे होती है PM के 'मन की बात' की तैयारी? सामने आया वीडियो
ट्रेन की टिकट का झोल समझना है भारी, वेटिंग टिकट ही होती है 7 तरह की, जानें बारीकी
काली मां के साथ यूक्रेन ने ऐसा सलूक क्यों किया? आक्रोश झेल नहीं पाई जेलेंस्की सरकार
6 बार के सांसद, यूपी का कद्दावर राजपूत चेहरा, क्यों BJP में अजेय हैं बृजभूषण सिंह?