UP Municipal Election: लक्ष्मी और सरस्वती जी साइकिल के डंडे पर नहीं, कमल के फूल पर आएंगी- BJP नेता का विवादित बयान
निकाय चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए सभी पार्टियों के नेता एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर भी पार्टी में भितरघात देखने को मिल रहा है. नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के चायल से पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता सराय अकिल कस्बा पहुंचे थे.
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चली हैं. 11 मई को होने वाली वोटिंग से पहले सूबे में नेताओं की बयानबाजी जारी है. इसी कड़ी में भरतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता माता लक्ष्मी और माता सरस्वती को लेकर दिए गए बयान पर बवाल होना तय माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी और सरस्वती जी साइकिल के डंडे पर या उसके कैरियर पर बैठकर नहीं आएंगी, बल्कि कमल के फूल पर आएंगी.
बीजेपी नेता के इस बयान को लेकर लोगों में रोष व्याप्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के पूर्व विधायक गुप्ता अपने नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए यूपी के कौशांबी जिले में पहुंचे थे, इसी दौरान उन्होंने ये विवादित बयान दिया.
निकाय चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए सभी पार्टियों के नेता एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर भी पार्टी में भितरघात देखने को मिल रहा है. नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के चायल से पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता सराय अकिल कस्बा पहुंचे थे.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा, 'हम व्यापारी लोग हैं हम लक्ष्मी भी पूजते हैं और सरस्वती भी पूजते हैं. लक्ष्मी जी और सरस्वती जी साइकिल के डंडे और उसके कैरियर पर बैठ के नहीं आएंगी. कमल के फूल पर बैठकर आएंगी.' इसके बाद उन्होंने नाराज कार्यकर्ताओं को मनाते हुए कमल के निशान पर वोट डालने की अपील की.
संजय कुमार गुप्ता के इस बयान का निकाय चुनाव पर असर क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. हालांकि, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे इस चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है. इससे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संदेश भी जाएगा. प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के तहत यूपी में दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी. चुनाव के नतीजे की घोषणा 13 मई की जाएगी.
जरूरी खबरें