मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के होने की संभावना है.
Trending Photos
दिल्ली में इस बार अप्रैल के महीने में मौसम बेहद खुशनुमा रहा. इस महीने में पिछली बार के मुकाबले ज्यादा बारिश हुई और औसत तापमान भी सामान्य से कम दर्ज किया गया. इस बार अप्रैल में भीषण गर्मी वाला एक भी दिन नहीं रहा. हालांकि, मई के महीने की शुरुआत में भी दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को बारिश की बौछार मिलने वाली है.
किन राज्यों में होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के होने की संभावना है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने और गरज के साथ-साथ बहुत हल्की बारिश का अनुमान है. लोगों को दिन भर चलने वाली हवा से राहत मिलेगी. राजधानी में 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
हिमाचल में बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार को हुई भारी बारिश के बाद सोमवार को भी मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां 1 मई और 2 मई को मैदानी, निचले और मध्य पहाड़ी वाले इलाकों में भारी बारिश, के साथ-साथ आंधी, बिजली और ओलावृष्टि के होने की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इससे फसलों और पौधों को नुकसान हो सकता है. उत्तर पश्चिम भारत में एक मई की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. ऐसे में 2 और 3 मई को हिमाचल में कई जगहों पर बारिश का अनुमान जताया गया है.
मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि, बारिश की संभावना
रविवार को हुई बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान के बाद सोमवार को लेकर भी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. प्रदेश के जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, कटनी, गुना, भोपाल, दतिया, धार, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, सागर एवं शाजापुर जिलों में सोमवार को गरज के साथ तेज हवा चल सकती है. इस दौरान इन इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. वहीं, अन्य जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान में मई के शुरुआती सप्ताह में आंधी-बारिश जारी रह सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 7 दिनों तक आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. दो मई से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा.
बिहार में गरज और आंधी के साथ बारिश
बिहार में हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. हालांकि, आंधी-बारिश की वजह से आम की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में अगले दो-तीन दिनों तक कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. कुछ हिस्सों में खराब मौसम की संभावना को देखते हुए आंधी और हल्की बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. बिहार में बारिश की वजह से दो से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट हो सकती है.
जरूरी खबरें