UP Nikay Chunav 2023: मायावती ने दिया अखिलेश यादव को बड़ा झटका, प्रयागराज से पूर्व सपा विधायक को बनाया मेयर उम्मीदवार
Advertisement
trendingNow11657226

UP Nikay Chunav 2023: मायावती ने दिया अखिलेश यादव को बड़ा झटका, प्रयागराज से पूर्व सपा विधायक को बनाया मेयर उम्मीदवार

UP Politics: राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने नौ अप्रैल को राज्य में नगर निकाय चुनाव दो चरण में कराने की घोषणा की जिसके तहत चार और 11 मई को मतदान होंगे और 13 मई को मतगणना होगी. 

UP Nikay Chunav 2023: मायावती ने दिया अखिलेश यादव को बड़ा झटका, प्रयागराज से पूर्व सपा विधायक को बनाया मेयर उम्मीदवार

UP News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार को नगरीय निकाय चुनाव में 10 नगर निगमों के महापौर के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने प्रयागराज सीट से पूर्व सपा विधायक सईद अहदम को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि सपा ने इस सीट के लिए अजय श्रीवास्तव पर दांव चला है.

कुछ समय पहले तक ऐसी चर्चाएं थी कि प्रयागराज सीट से बीएसपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को उम्मीदवार बना सकती है. लेकिन बीते दिनों मायावती ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया था. इस सीट पर बीजेपी ने उमेश चंद्र गणेश केशरी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

फूलपुर से विधायक रहे हैं सईद अहमद
सईद अहमद 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर फूलपुर से विधायक चुने गए थे और अब बसपा के टिकट पर मेयर पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

10 में से 6 उम्मीदवार मुस्लिम
बसपा ने सोमवार को 10 नगर निगमों के महापौर के उम्मीदवारों की सूची जारी की, उनमें से छह उम्मीदवार मुस्लिम हैं.

बसपा मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार प्रयागराज- सईद अहमद के अलावा आगरा नगर निगम से लता, मथुरा से राजा मोहतासिम अहमद, फिरोजाबाद – रुखसाना बेगम, झांसी- भगवान दास फुले, सहारनपुर-खादिजा मसूद, लखनऊ-शाहीन बानो, वाराणसी-सुभाष चंद्र माझी, मुरादाबाद- मोहम्मद यामीन और गोरखपुर नगर निगम के लिए नवल किशोर नाथानी को उम्मीदवार बनाया गया है.

11 मई  को मतदान
गौरतलब है कि राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने नौ अप्रैल को राज्य में नगर निकाय चुनाव दो चरण में कराने की घोषणा की जिसके तहत चार और 11 मई को मतदान होंगे और 13 मई को मतगणना होगी. उन्होंने बताया, ‘राज्य के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे.’

उन्होंने बताया कि इसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news