रिवॉल्वर लेकर Instagram Reels बनाने वाली महिला कॉन्स्टेबल आई सामने, अब शेयर किया ये इमोशनल Video
Advertisement
trendingNow1978580

रिवॉल्वर लेकर Instagram Reels बनाने वाली महिला कॉन्स्टेबल आई सामने, अब शेयर किया ये इमोशनल Video

Priyanka Mishra Resigns From UP Police: रिवॉल्वर लेकर इंस्टाग्राम रील (Instagram Reels) बनाने वाली यूपी पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका मिश्रा ने इमोशनल वीडियो शेयर किया है और अपना दर्द बयां किया है.

प्रियंका मिश्रा ने अपना इस्तीफा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेज दिया है.

आगरा: रिवॉल्वर लेकर इंस्टाग्राम रील (Instagram Reels) बनाने वाली यूपी पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका मिश्रा ने ट्रोलर्स से परेशान होकर अपने पद से इस्तीफा (Priyanka Mishra Resign) दे दिया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल वीडिया शेयर कर अपना दर्ज बयां किया है. बता दें कि रिवॉल्वर वाला वीडियो शेयर करने के बाद से लोग सोशल मीडिया पर लगातार प्रियंका मिश्रा को ट्रोल कर रहे हैं, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है.

  1. महिला कॉन्स्टेबल शेयर किया इमोशनल वीडियो
  2. कॉन्स्टेबल का इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं हुआ है
  3. रिवॉल्वर वाला वीडियो हुआ था वायरल

महिला कॉन्स्टेबल शेयर किया इमोशनल वीडियो

प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra) ने अब इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, 'राधे राधे, मैं प्रियंका मिश्रा सबको पता है मेरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है,  जिसकी वजह से मैं परेशान हूं और लोग यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर मेरा वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. लोग बहुत ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं, प्लीज ना करें. मैं बहुत परेशान हूं. लोग कह रहे हैं कि मैंने अपराध किया है, अभद्रता की है. इतना बड़ा अपराध कर दिया है. जॉब से निकाल देना चाहिए. वर्दी उतरवा लेनी चाहिए. मैं अपनी मर्जी से जॉब छोड़ने को तैयार हूं, मगर ट्रोल ना करें प्लीज.'

VIDEO

अभी तक स्वीकार नहीं हुआ है इस्तीफा

प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra) ने अपना इस्तीफा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा मुनिराज को भेज दिया है. इस्तीफा मिलने के बाद एसएसपी ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल आई थी और उसने मुझे अपना इस्तीफा सौंपा है. मैं उनसे और उनके परिजनों से बात करूंगा और उसी के आधार पर यह तय करूंगा कि इस्तीफा स्वीकार किया जाए या नहीं.

रिवॉल्वर वाला वीडियो हुआ था वायरल

प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra) ने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पुलिस की वर्दी और रिवॉल्वर के साथ नजर आ रही थीं. वीडियो में वह डायलॉग पर एक्टिंग करती दिखी थीं. वह डायलॉग है, 'हरियाणा पंजाब तो बेकार ही बदनाम है. आओ कभी उत्तर प्रदेश में रंगबाजी क्या होती है हम तुम्हें बताते हैं. न गुंडई पर गाना बनाते हैं और ना गाड़ी पर जाट गुर्जर लिखाते हैं. हमारे यहां तो 5 साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं.'

आगरा एसएसपी ने लिया एक्शन

वीडियो वायरल होने के बाद आगरा एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई की थी और महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra) कोथाना मदन मोहन गेट से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया था. साथ ही उनके खिलाफ इस वीडियो को लेकर जांच भी बैठा दी थी.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news