UP Electricity Crisis: बिजलीकर्मियों की हड़ताल से घुप अंधेरे में डूबा UP, लखनऊ से लेकर नोएडा तक मचा हाहाकार
topStories1hindi1616701

UP Electricity Crisis: बिजलीकर्मियों की हड़ताल से घुप अंधेरे में डूबा UP, लखनऊ से लेकर नोएडा तक मचा हाहाकार

UP Power Cut Uppcl Strike News: यूपी में निजीकरण और सेवा शर्तों में कटौती के विरोध में बिजली कर्मचारियों के आंदोलन (UP Bijli Karmchari Hadtal) का असर दिखने लगा है. उत्तर प्रदेश में लगातार गहरा रहे बिजली संकट के बीच हालात बेकाबू हो रहे हैं.

UP Electricity Crisis: बिजलीकर्मियों की हड़ताल से घुप अंधेरे में डूबा UP, लखनऊ से लेकर नोएडा तक मचा हाहाकार

Electricity Workers Strike: यूपी (UP) में पूरब से पश्चिम तक हाहाकार मचा है. बिजली कर्मियों की हड़ताल (Electricity Workers Strike) की वजह से पीएम मोदी (PM Modi) की काशी से लेकर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के गोरखपुर और पश्चिमी यूपी के नोएडा-गाजियाबाद के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल उत्तर प्रदेश में बिजली संकट की मार यहां के निवासी झेल रहे हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow power crisis) से लेकर पूरे प्रदेश का हाल-बेहाल है. रविवार को बिजली संकट (UP Bijli Sankat) का तीसरा दिन है.


लाइव टीवी

Trending news