बलिया पत्रकार हत्याकांड में सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, थानाध्यक्ष का हो चुका है निलंबन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand735679

बलिया पत्रकार हत्याकांड में सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, थानाध्यक्ष का हो चुका है निलंबन

अपर पुलिस अधीक्षक बलिया ने बताया कि एक सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है. पत्रकार रतन सिंह की हत्या में शामिल रहे 10 आरोपियों में से 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकी 4 को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पत्रकार रतन सिंह (फाइल फोटो)

बलिया: पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड में पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने के बाद अब लगातार कार्रवाई हो रही हैं. फेफना थाना प्रभारी को निलंबित करने के बाद अब पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक बलिया ने बताया कि एक सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है. पत्रकार रतन सिंह की हत्या में शामिल रहे 10 आरोपियों में से 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकी 4 को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि रतन सिंह के पिता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे की हत्या की साजिश में पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है. उन्होंने हत्याकांड के लिए फेफना एसएचओ शशिमौलि पांडेय को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कल कहा कि शशिमौलि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाए. वहीं, रतन सिंह की बहन का कहना था, ''भाई के छोटे-छोटे बच्चे हैं, बूढ़े मां-बाप हैं. उनका ख्याल अब कौन रखेगा. प्रशासन क्या कर रहा है, जो इस तरह से मेरे भाई की हत्या कर दी गई.''

WATCH LIVE TV:

Trending news