अधिकारियों ने बताया कि कार ड्राइवर के पास इससे संबंधित कागजात भी नहीं थे.
Trending Photos
मुजफ्फरनगर: लोकसभा चुनाव से पहले बेहिसाब नकदी का पता लगाने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर में एक कार से सात लाख रुपए से अधिक नकदी बरामद की गई.
क्षेत्रीय अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि न्यू मंडी पुलिस थानाक्षेत्र में बुधवार को एक कार को रोका गया, जिसमें से 7.47 लाख रुपए बरामद किए गए. चालक के पास नकदी से जुड़े उचित दस्तावेज नहीं थे. अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद पांच हजार रुपए से अधिक नकद ले जाने के लिए आपके पास उचित दस्तावेज होने चाहिए.
आपको बता दें कि, यहां के जयराना और मुजफ्फरनगर निर्वाचन क्षेत्र सहित 11 जिलों में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा.