आगरा के नामी प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे भगवान कृष्ण कन्हैया, नर्सरी में बाल गोपाल को मिले 98 फीसदी अंक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2454206

आगरा के नामी प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे भगवान कृष्ण कन्हैया, नर्सरी में बाल गोपाल को मिले 98 फीसदी अंक

Agra News: आगरा में कृष्ण-कन्हैया, खुद बेटे के रूप में ना सिर्फ पल बढ़ रहे हैं, बल्कि कॉपी किताब के साथ स्कूल में पढ़ाई भी करते हैं. इन लड्डू गोपाल ने स्कूल में एडमिशन लिया है, 

agra news

मनीष गुप्ता/आगरा: जिसकी मुरली पर सारा संसार नाचता हो, जो जगत का स्वयं पालनहार हो, वही कृष्ण-कन्हैया, खुद बेटे के रूप में ना सिर्फ पल बढ़ रहे हैं, बल्कि कॉपी किताब के साथ स्कूल में पढ़ाई भी करते हैं. आगरा में लड्डू गोपाल अपने बाल रूप में पढ़ाई करने में लगे हैं. बाकायदा इन लड्डू गोपाल ने स्कूल में एडमिशन लिया है, और वे दैनिक पढ़ाई भी करते हैं.पढ़ाई में होशियार लड्डू गोपाल ने 98 फीसदी अंक लाकर अपनी योग्यता का भी परचम फहराया है. 

लड्डू गोपाल को बच्चे की तरह पाल रहे
दरअसल आगरा की राजा मंडी निवासी अलका बंसल बेसिक स्कूल में टीचर हैं. अब से करीब पांच साल पहले 25 सितम्बर को उनकी सहेली ने उन्हें लड्डू गोपाल दिए थे. तब उन्होंने लड्डू गोपाल का कोई विशेष ख्याल नहीं रखा था, तब उनकी सहेली बबिता ने उन्हें लड्डू गोपाल का ख्याल रखने की कड़ी हिदायत दी थी. बस इसके बाद तो लड्डू गोपाल में उन्हें अपना छोटा सा लल्ला नजर आने लगा. 

केशव रखा नाम, हर साल मनाते जन्मदिन
अलका बंसल ने अपने लड्डू गोपाल का नाम केशव रख दिया. इतना ही नहीं अलका बंसल अब हर साल केशव का 25 सितम्बर को बर्थ डे भी सेलिब्रेट करती हैं. अलका बंसल ने केशव का एडमिशन दयालबाग स्थित मदर्स हार्ट पब्लिक स्कूल में प्ले ग्रुप में करा दिया. सुबह शाम अलका बंसल अपने केशव को घर पर पढ़ाती हैं. केशव स्कूल भी पढ़ने जाता है. पढ़ाई में अव्वल केशव ने नर्सरी क्लास में 550 अंकों में से 546 अंक प्राप्त किए हैं.

लड्डू-गोपाल को करा रहीं पढ़ाई
अलका बंसल को लड्डू गोपाल केशव के प्रति इतना समर्पण देख कर उनकी जेठानी मीनू बंसल और देवरानी रीमा बंसल ने भी अपने अपने लड्डू गोपाल का नाम माधव और राघव रख दिया. मीनू और रीमा भी माधव और राघव को अभी घर पर ही पढ़ा रहीं हैं. माधव अभी तीन साल के हैं और राघव तकरीबन ढाई साल के हो गए हैं.

परिवार की तीन माएं कर रहीं लालन-पालन
एक ही परिवार में तीन माएं, केशव माधव और राघव का लालन पालन करने में लगी हैं. घर पर कोई भी फंक्शन हो, सबसे पहले इन्हीं तीनो लड्डू गोपाल के ड्रेस तैयार की जाती हैं. एक छोटे से बच्चे की तरह से इनका ख्याल रखा जाता है. केशव माधव और राघव बंसल परिवार के दिलों में धड़क रहे हैं. तीनों ही पढ़ाई करने में अव्वल हैं. जाहिर सी बात है लड्डू गोपालों के प्रति तीनों मांओं की ये श्रद्धा चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जहां इन लड्डू गोपालों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Agra News और पाएं UP Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

यूपी में 150 साल पुराने पेड़ का अंतिम संस्‍कार, शालू सैनी पेश की इंसानियत की मिसाल

 

UP में हजारों साल पुरानी तोता-मैना की कब्र,उर्दू,अरबी-फारसी में लिखीं हैं अबूझ आयतें

 

Trending news