हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश हायर जुडिशियल सर्विस (यूपी एचजेएस सीधी भर्ती 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
Trending Photos
लखनऊ: जज बनने का सपना देख रहे वकीलों के लिए सुनहरा मौका है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश हायर जुडिशियल सर्विस (UP HJS 2020) में सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 98 है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि आवेदन का मोड ऑनलाइन है.
UP पुलिस भर्ती परीक्षा: 19-20 दिसंबर को 2 पालियों में होंगे Exams,जानिए कहां-कहां हैं सेंटर्स
हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश हायर जुडिशियल सर्विस (यूपी एचजेएस सीधी भर्ती 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 98 पदों में से 45 पद अनारक्षित हैं, जबकि 23 पद ओबीसी, 18 एससी, 01 एसटी के लिए आरक्षित हैं. बाकी 11 पद 2009 की भर्ती के हैं, जिन्हें संबंधित मामले में शीर्ष अदालत के आदेश के तहत भरा जाना है. इनमें 07 पद एससी और 04 ओबीसी के लिए रिजर्व हैं.
पोस्ट ऑफिस से जुड़े ग्राहकों के लिए आया DakPay App, जानिए इसकी खासियत और फायदे
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 20 जनवरी 2021
आवेदन की अंतिम तिथि: 19 फरवरी 2021
APSC Jobs: जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्तियां, जानिए डिटेल
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास LLB की डिग्री के साथ एडवोकेट के तौर पर सात साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उमीदवारों की आयु सीमा 01 जनवरी, 2021 को 35-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
General/OBC वर्ग के लिए: 1250 रुपये
SC/ST वर्ग के लिए: 1000 रुपये
उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 1250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
यूपी बिजली विभाग में आई है बंपर वैकेंसी, upenergy.in पर ऐसे करें आवेदन
चयन प्रकिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. प्रीलिम्स एग्जाम 4 अप्रैल को प्रयागराज में आयोजित होगा. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
WATCH LIVE TV